News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सुरगुंजाडीह गांव में अधूरी सड़क बनने से लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

सिल्ली : सिल्ली पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र के पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी सह सिल्ली प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष कार्तिक चन्द्र महतो ने सड़क की समस्या की जानकारी देते हुए बताया कि सिल्ली प्रखंड के अंतर्गत पंचायत लोटा में स्थित गांव सुरगुंजाडीह में सड़क अधूरा बनने से ग्रामीणों को आवागमन में अत्यधिक परेशानी होती है। विशेषकर बरसात के दिनों में आने जाने में बहुत कठिनाइयों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ता है। यहां तक वाहनों को पास के गांव मैंना टोला लोटा में छोड़ना पड़ता है और पगडंडी के सहारे गांव तक पहुँचना पड़ता है। महतो ने बताया कि मरीजो को मुख्य पथ तक चारपाई में ढोकर लाना पड़ता है। फिर उसे अस्पताल पहुंचाया जाता है। कई ग्रामीणों की ईलाज के अभाव में मृत्यु हो चुकी है। सुरगुंजाडीह गांव में कुरमी (महतो) एवं मुंडा जाति के लोग निवास करते है। इस गांव की आबादी लगभग 300 तक की है। यह गांव सिल्ली प्रखंड कार्यालय से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर बसा है। इस गांव की सबसे बड़ी समस्या सड़क की है। उक्त जानकारी कार्तिक चन्द्र महतो ने प्रेस विज्ञप्ति में दी है।

Related posts

एकता का प्रतीक जरैली कोठी दरगाह का 152वां एक दिवसीय वार्षिक उर्स 10 फरवरी 2024 को मनाया जायेगा

Manisha Kumari

विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी अंतर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता 2024, 2025 मे भाग लेने हेतु के बी कॉलेज बेरमो की फुटबॉल टीम चास कालेज चास रवाना

News Desk

शिक्षक ही देश का भविष्य बनाते हैं : के. के. गुप्ता

News Desk

Leave a Comment