News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

साइंस सिटी का भ्रमण कर तकनीकी दुनिया में खोए बच्चे

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सवाना के जंगलों, पहाड़ों के घने जंगलों में हलचल मचाने वाले जंगली जानवरों को देखने से लेकर लायन सफारी का आनंद अमावां ब्लॉक के बच्चों ने साइंस सिटी में लिया। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता क्विज प्रतियोगिता में विजयी रहे बच्चों को लखनऊ की एक्सपोजर विजिट करके जानी। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले क्लॉस 6 से 8 तक बच्चों को मंगलवार को आंचलिक केंद्र का भ्रमण कराया गया। एक्पोजर विजिट की बसों को हरी झंडी दिखाते हुए राम मिलन यादव ने बताया कि लखनऊ में बच्चों की कराई गई एक्सपोजर विजिट के माध्यम से बच्चों को नवीन चीजों से रूबरू कराया गया। उन्होंने बताया कि एक्सपोजर विजिट में क्विज प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रथम 100 बच्चों को आंचलिक विज्ञान नगरी भेजा गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत एक्सपोजर विजिट के लिए बच्चों को साइंस सिटी का भ्रमण कराया गया। उन्होंने बताया कि यहां पर बच्चों ने करीब 9 गैलरी देखकर विज्ञान की हकीकत से रूबरू हुए। एमआरपी सलाउद्दीन अंसारी ने बताया कि साइंस सिटी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर विज्ञान की संपूर्ण जानकारी मौजूद है। यहां पर फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी इन तीनों ही विषयों की जानकारी बच्चों ने खेल-खेल में बड़ी ही आसानी से सीखीं। थ्रीडी शो और करके सीखने का अनुभव बच्चों के लिए कुछ अलग ही रहा। मौके पर एआरपी डॉ. एसएस श्रीवास्तव, अब्दुल मन्नान, जेपी रावत, माया, सरिता, शशि किरन, हीरालाल, परितोष पाल, अशोक यादव, सत्येंद्र सिंह, मनोज कुमार आदि लोग भ्रमण के दौरान मौजूद रहे।

Related posts

भाजपा कार्यकर्ता मतगणना के दिन किसी उकसावे व भ्रम में नहीं पड़ें : पुष्पा देवी

Manisha Kumari

पिछरी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Manisha Kumari

KiDZEEE स्कूल, बसारगढ़ में धूमधाम से मनाया गया एनुअल डे, बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति से जीता सबका दिल

Manisha Kumari

Leave a Comment