रायबरेली शहर स्थित एक संस्थान में कोचिंग पढ़ने गई छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। जिसको लेकर छात्रा के परिजनों ने ने थाने पहुंचकर तहरीर दी है और खोजबीन किए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 5 दिसंबर 2024 दिन गुरुवार को रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के प्रगतिपुरम के रहने वाली ज्योति सिंह पत्नी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने मिल एरिया थाने में पहुंचकर तहरीर देते हुए बताया कि उनकी छोटी बहन शिवांशी सिंह रोजाना की तरह बुधवार को सुबह कोचिंग पढ़ने कोतवाली नगर क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चौराहा स्थित श्री गुरुदेव अकादमी में गई हुई थी। लेकिन वह जब देर शाम घर नहीं पहुंची तो उसकी खोजबीन की गई। लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चला घटना के लगभग 24 घंटे बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए मिल एरिया पुलिस से खोजबीन किए जाने की मांग की है। परिजनों ने बताया कि उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है। कहीं कोई अनहोनी घटना ना हो गई हो जिसके लिए परिजन दर-दर भटक रहे हैं और दिए गए तहरीर में गुमशुदा की की रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन किए जाने की मांग की है।