News Nation Bharat
झारखंडराज्य

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक संपन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

राज्य सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है। योजना का लाभ लेने से एक भी योग्य महिला नहीं छुटे। ग्राम स्तर पर महिलाओं को योजना के प्रति जागरूक करने का कार्य करें : उपायुक्त


आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सेविका, सहायिका समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना की अद्यतन प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने स्वीकृति हेतु लंबित आवेदनों के निष्पादन को लेकर उचित निर्देश दिए। साथ ही सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी / संबंधित अंचल अधिकारी सर्वप्रथम सभी VLE, आंगनबाडी सेविका, महिला पर्यवेक्षिका एवं पंचायत स्तरीय पर्यवेक्षक का प्रखण्ड स्तर पर बैठक आयोजित कर पोर्टल पर ऑनलाइन किए गए आवेदनों का हार्ड कॉपी प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। तत्पश्चात आवेदन प्रपत्रों को नियमानुसार जाँच/सत्यापित करते हुए एक सप्ताह के अन्दर योग्य लाभुकों को ऑनलाइन स्वीकृति प्रदान करेंगे। साथ ही प्रतिदिन स्वीकृत किए गए आवेदन प्रपत्रों से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराएँगे। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने बताया कि गिरिडीह जिले में माह अक्टुबर, 2024 में कुल 14932 लाभार्थियों का बैंक खाता एवं IFSC Code में त्रुटि है जिसका निराकरण अबतक लंबित है। त्रुटियुक्त सभी लाभार्थियों को आंगनबाडी सेविका के माध्यम से सूचित करते हुए लाभार्थियों के बैंक खाते के त्रुटियों का निराकरण करेंगे। तदनुपरांत सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, गिरिडीह द्वारा उक्त लाभुकों का भुगतान किया जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना माननीय मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकताओं में से एक है। योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिनका जो दायित्व है, वो उसका समयबद्ध तरीके से निर्वहन करेंगे। सभी को समन्वय बनाकर कार्य करना है। ज्यादा से ज्यादा स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को इस योजना के बारे में बतलाया जाय और उन्हें इस योजना के लाभ के लिए किन किन दस्तावेजों की जरूरत है, वो भी बतलाया जाय।

3.  छुटे हुए योग्य लाभुकों का उक्त योजना से आच्छादित करना :

जनप्रतिनिधियों एवं जिला कार्यालय में प्रतिदिन आ रहे लाभुकों से प्राप्त सूचना अनुसार कई योग्य लाभुक उक्त योजना के लाभ से वंचित है। सभी आंगनबाड़ी सेविकॉए छुटे हुए योग्य लाभुकों को चिन्हित करते हुए उनसे आवेदन प्रपत्र प्राप्त करेंगे एवं VLE से Online करवाते हुए महिला पर्यवेक्षिका / पंचायत सचिव के माध्यम से प्रखण्डों को स्वीकृति हेतु प्रपत्र उपलब्ध कराएँगे।

4.  अपवर्जक मानको के तहत अयोग्य लाभुकों को चिन्हित कर पोर्टल पर विलोपन : झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां योजना के लाभुकों को भौतिक सत्यापन हेतु सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/संबंधित अंचल अधिकारी दिनांक 09.12.2024 (सोमवार) तक आंगनबाड़ी सेविका/महिला पर्यवेक्षिका/पंचायत सचिव इत्यादि कर्मियों का टीम गठन करना सुनिश्चित करेंगे एवं अयोग्य लाभुकों को चिन्हित करते हुए पोर्टल से विलोपित करने की कार्रवाई करेंगे। साथ ही माह दिसंबर के अंतिम तिथि तक भौतिक सत्यापन का प्रतिवेदन उपलब्ध कराएँगे।

Related posts

ट्रक व डीसीएम आमने-सामने टक्कर में डीसीएम चालक की मौत, मासूमो सहित चार घायल

News Desk

बछरावां थाना दिवस में डीएम एसपी ने सुनी फरियादियों समस्याएं, थाने बाउंड्री के पास अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश

Manisha Kumari

बेरमो : भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह की ओर से स्थापित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोकार्पण नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने किया

News Desk

Leave a Comment