News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

दैनिक श्रमिक का शव घर पहुंचते ही महिलाओं ने काटा हंगामा, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिजनों में आक्रोश

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली : ऊंचाहार नगर के रेलवे क्रासिंग पर एक निर्माणाधीन मकान में काम करते समय संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की, बताया जा रहा है कि मजदूर को घर से बुलाकर ले गया युवक ही उसे ऊंचाहार सीएचसी में छोड़कर फरार हो गया, परिजनों ने मजदूर की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी नहीं हुए।

आपको बता दे कि हसनगंज मजरे ऊंचाहार देहात गाँव के रहने वाले अनूप कुमार दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता था। सुबह नगर के अकोढ़िया रोड के रहने वाले पुत्तन यादव और अंकुश यादव दो लोग उसे घर से बुलाकर रेलवे क्रासिंग के निकट एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी के लिए ले गये थे, बताते हैं कि वही लोग दोपहर अनूप को सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद वह लोग सीएचसी में शव को छोड़कर फरार हो गये। जानकारी मिलने पर सीएचसी पहुंचे परिजनों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। मृतक के भाई श्रीराम ने भाई की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर पर रगड़ के निशान मिले थे। शव के पोस्टर्माटम से पहले ही परिजनों सहित गांव की तमाम महिलाओं ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आरोपी के घर के सामने धरना प्रदर्शन किया। वहीं शव को आरोपी के घर के सामने ही रख दिया गया और पुलिस प्रशासन से लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन अड़े रहे। परिजनों ने परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही अंतिम संस्कार करने की बात कही है। वही क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहार ने बताया कि लगातार पुलिस आरोपियों की धर पकड़ में लगी हुई है। कई टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Related posts

समाजवादी के युवा नेताओं ने सपा के गद्दार चारों विधायकों का फूंका पुतला

Manisha Kumari

अवैध रूप से सट्टे का कारोबार करने वालों के विरूद्ध इंदौर पुलिस जोन-2 की बड़ी कार्यवाही

News Desk

उपायुक्त ने हर्बल अबीर एवं गुलाल की विक्रय स्टॉल का किया उद्घाटन

News Desk

Leave a Comment