सतबरवा में मंगलवार को रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया है। सीओ सह बीडीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने अतिक्रमण हटाने के लिए 24 घंटे की मुहलत दी थी, बकायदा इसके लिए लाउडस्पीकर से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। मुहलत से 72 घंटा ज्यादा समय बीतने के बाद भी अतिक्रमणकारियों ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाया, बाध्य होकर अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया। सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन के साथ अतिक्रमण हटाने का कार्य रांची मेदिनीनगर मुख्य मार्ग मेला टांड से शुरू किया है। जेसीबी ने जैसे ही अतिक्रमण हटाना शुरू किया, लोग अपने से भी अतिक्रमित भूमि को मुक्त करना शुरू किया।
सतबरवा थाना से जोड़ा यात्री सेड तक एन एच 39 से अतिक्रमण हटाना है, साथ ही मेला टांड बाजार को भी अतिक्रमण मुक्त करना है। बताते चलें कि केसर हिंद के लगभग दो एकड 61 डीसमील भूमि पर लगने वाला साप्ताहिक हाट बाजार में गंदगी व अतिक्रमण के कारण पलामू का सबसे बड़ा पशु बाजार शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के बागान में लग रहा है। सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने कहा कि अगर लोग अपने से अतिक्रमित भूमि को मूक्त नहीं करते हैं, तो दूसरे फेज में बाजार को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।