रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल
धनबाद जिले के गोविंदपुर फकीरडीह से साहेबगंज पथ में अतिक्रमण करने वाले को को प्रशासन की तरफ से यह निर्देश दिया गया है कि जो भी व्यक्ति एडीबी रोड को अतिक्रमण किए है, वो तीन दिन के अंदर खाली कर दे नहीं तो होगी कानूनी करवाई। जिसके तहत आज पूर्वी टुंडी के अंचल आधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल, प्रभारी अंचल निरीक्षक दिलिप सिंह, अंचल अमीन राज कुमार, पथ निर्माण विभाग के अधिकारी और पुलिस प्रशासन ने आज पूर्वी टुंडी के फतेहपुर से शंकरडीह तक एडीबी रोड को अतिक्रमण करने वालों को साफ तौर पर अंचल अधिकारी के द्वारा यह निर्देश दिया गया कि तीन दिन के अंदर रोड को अतिक्रमण मुक्त कर दे नहीं, तो होगी कानूनी कार्रवाई और यदि किसी रैयत को आपत्ति है, तो अपने राज्स्व कागजात के साथ अंचल कार्यालय पहुंचे।