रिपोर्ट : अविनाश कुमार
पिछरी मेन रोड स्थित बीबीएम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बुधवार को स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो का पुण्यतिथि मनाया गया। इस दौरान बिनोद बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। यहां चित्र कला व हिंदी, इंग्लिश का भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को बीच सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। चित्र कला में देवंती कुमारी 1st, 2nd तब्बसुन प्रवीण, 3rd धीरज सिंह प्राप्त हुए। भाषण मे 1st पीहु सिंह, 2nd तन्नू कुमारी, 3rd राखी कुमारी ने प्राप्त किये। विद्यालय के निर्देशक भरत कुमार महतो ने कहा मायूस होने की बात नहीं है अगले बार कड़ी मेहनत कीजिए और इससे भी अच्छा नंबर लाकर पुरस्कार ग्रहण करेंगे। मौके पर विद्यालय शिक्षिका किरण देवी, कुमारी चन्द्रकला, प्रियंका कुमारी, पार्वती देवी, फुल कुमारी, अमरनाथ सिंह एवं गणेश मिश्रा आदि मौजूद थे।