विवाहिता ने अपने जीजा पर दुष्कर्म करने तथा फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस पर भी कार्यवाही न करने और पैसे की मांग करने का आरोप लगाया है।
आज दिनांक 19 दिसंबर बृहस्पतिवार रायबरेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक विवाहित महिला ने प्रार्थना पत्र लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़ित विवाहिता के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में बनाया गया है कि विवाहित 15 वर्ष की उम्र जीजा ने साथ दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम दिया था। जिस घटना का उनके द्वारा चुपके से वीडियो बना लिया था। इसके बाद वीडियो दिखाकर लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा है। जीजा के द्वारा लगातार पैसे की मांग की जा रही है। पीड़िता ने बताया कि जीजा को एक बार उनके खाते में ₹70000 ट्रांसफर किया तथा बाद में डेढ़ लाख रुपए नगद के रूप में दिया तथा तीसरी बार ₹500000 की मांग कर रहा है। जिससे परेशान होकर पीड़िता के द्वारा थाना खेरों में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। परंतु पुलिस के द्वारा 3 महीने बीत जाने के बाद भी कार्यवाही नहीं की गई तथा पैसे की मांग की जा रही है। उक्त घटना के बाद मेरे पति के साथ भी लड़ाई झगड़ा बना रहता है। जिससे मेरा वैवाहिक जीवन बर्बाद हो रहा है। पीड़ित महिला के द्वारा पुलिस अधीक्षक से प्रार्थना पत्र के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई गई है तथा न्याय की मांग की गई है।