रायबरेली में जिले के सांसद का पुलिस की मौजूदगी में चंद भाजपाइयों ने चौराहे पर पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया है। दरशल शीत कालीन संसद सत्र चल रहा है। यहां अपनी अपनी पार्टी के लोग आरोप प्रत्यारोप लगाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। आपको बता दे कि आज दिनांक 20 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब 4:00 बजे रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिग्री कॉलेज चौराहे पर पुलिस की मौजूदगी में जिले के सांसद राहुल गांधी का पुतला फूंका गया है। भाजपा सांसद प्रताप षाडंगी और पिछड़ा वर्ग के सांसद मुकेश राजपूत के ऊपर जानलेवा हमले और नागालैंड की दलित महिला सांसद कोन्याल से अभद्रता को लेकर विपक्षी दल के नेता और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी का पुतला डिग्री कॉलेज चौराहा पर फूंका और राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की और उनकी संसद सदस्यता रद्द करने की मांग राष्ट्रपति से की है।