- अमित शाह के खिलाफ हो कार्यवाही : अर्चना श्रीवास्तव
- अमित शाह माफ़ी माँगे या दें इस्तीफ़ा : राम विलास यादव
रायबरेली : देश के ग्रह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा सत्र के दौरान अपने सम्बोधन के संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के बारे में दिया गया बयान अब तूल पकड़ता जा रहा है। स्वराज इंडिया पार्टी ने रायबरेली में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन देकर केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह को कैबिनेट से हटाए जाने व कार्यवाही की मांग की है। वर्तमान लोकसभा सत्र के दौरान ग्रह मंत्री अमित शाह ने अपने सम्बोधन में यह कहा था कि “अभी एक फैशन हो गया है अम्बेडकर, अम्बेडकर अम्बेडकर … इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। ” जिसके बाद भीमराव अम्बेडकर में आस्था रखने वाले देश के करोड़ों लोगों ने इस बयान को लेकर आपत्ति जताई है।
पार्टी के राष्ट्रीय नेता व अधिवक्ता अर्चना श्रीवास्तव ने कहा कि बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर इस देश के करोड़ों दलितों, पिछड़ो व महिलाओं तथा संविधान को मानने वालों के लिए भगवान स्वरुप है बाबा साहब के संविधान ने ही देश के दलितों, पिछड़ों, शोषितो व वंचितों को नारकीय जीवन से बाहर निकाल कर सम्मान व अधिकार से जीने का अवसर दिया है ऐसे में ग्रह मंत्री अमित शाह द्वारा ना केवल बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर का अपमान किया है बल्कि देश करोड़ों दलितों, पिछड़ो व संविधान में आस्था रखने वालों के सम्मान को ठेस पहुंचाई है। स्वराज इंडिया पार्टी के जिलाध्यक्ष राम विलास यादव ने कहा कि अमित शाह जी भूल रहे है कि आज वो जिस कुर्सी पर बैठे हैं यह कुर्सी भी उन्हें बाबा साहब के बनाए हुए संविधान की व्यवस्था से ही मिली है, हमने भगवान को नहीं देखा है लेकिन जिसने देश के करोड़ों वंचितों, शोषितो और पिछड़ों को सम्मान से जीने और अपने अधिकार को हासिल करने का माध्यम दिया है संविधान मानने वाले लोग उस महान व्यक्ति का अपमान बर्दास्त नहीं करेंगे, अमित शाह माफ़ी माँगे या फिर इस्तीफ़ा दें। इस मौके पर हाशिम शेख, पुष्कर पाल, संजय यादव, ऋषभ यादव इत्यादि मौजूद रहे |