News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

भीषण सड़क हादसा अज्ञात लोडर की टक्कर से एक पुरुष व महिला की मौके पर हुई दर्दनाक मौत और एक महिला गंभीर रूप से घायल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
1733823103740
1733823719771
1733824038161

रिपोर्ट : नन्हे कुमार मौर्य

रायबरेली विकासखंड दीनशाह गौरा के अंतर्गत थाना गदागंज क्षेत्र के कुरौली बुधकर पंचयत भवन के पास मे हुआ भीषण दर्दनाक सड़क हादसा तेज़ रफ्तार अज्ञात लोडर ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर। लोडर की टक्कर से बाइक सवार महिला समेत दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत। वही एक महिला गंभीर रुप से घायल। जानकारी के अनुसार गदागंज थाना क्षेत्र के डलमऊ ऊंचाहार मार्ग पे कुरौली बुधकर चौराहे के पंचयात भवन के पास डलमऊ की तरफ से आ रहे लोडर ने ऊंचाहार की ओर से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। वही मौके पर पहुंची थाना गदागंज पुलिस और थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने अपने थाने की सरकारी गाड़ी से दो लोगो को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र उपचार के लिए गौरा पहुंचाया। जिसमें बाइक सवार आदमी और कविता यादव पत्नी अमित उम्र लगभग 30 वर्ष व अशोक कुमार उर्फ पप्पू यादव पुत्र संतराम उम्र लगभग 55 निवासी ग्राम सभा गौरा हरदो मजरे लालगंज की मौके पर मौत हो गई। वही लीला वती पत्नी अशोक कुमार निवासी उपरोक्त जो गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया है एवं लोडर गाड़ी की जाँच पड़ताल की जा रही है विधिक कार्यवाई की जाएगी।

Related posts

करगली बाजार में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ मे बेरमो विधायक शामिल होकर पूजा अर्चना किया

News Desk

विकलांग महिलाओं की पहचान तथा अधिकार मुद्दे पर जागरूकता जरूरी : कल्याणी सागर

Manisha Kumari

थाना दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनीं लोगों की समस्याएं

News Desk

Leave a Comment