News Nation Bharat
झारखंडराज्य

स्वरूप सरस्वती आवासीय विद्या मंदिर रतनपुर टुंडी में 28वां द्वि-दिवसीय खेलकूद महोत्सव का आयोजन

1733823103740
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
1733824038161
1733823719771

रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल

धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड में स्थित स्वरूप सरस्वती आवासीय विद्या मंदिर रतनपुर टुंडी में 28वां द्वि-दिवसीय खेलकूद महोत्सव कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) धनबाद के संजीव कुमार, सम्मानीय अतिथि थाना प्रभारी टुंडी उमाशंकर, पुलिस निरीक्षक सह साइबर थाना प्रभारी धनबाद के अक्षय कुमार के साथ विद्या मंदिर संचालन समिति एवं प्रबंध समिति के अधिकारीगण ने मिलकर दीप दीप प्रज्वलित, पुष्पार्चन एवम सामूहिक वंदना कर की गई। तत्पश्चात् ध्वजोत्तोलन कर-श्रीफल फोड़कर तीरंदाजी से खेल उद्घाटन की विधिवत घोषणा की और अपने मार्गदर्शन में सारगर्भित पौराणिक कथा के माध्यम से दिशा निर्देश दिया और यहां के संस्कार अनुशासन की भूरी पूरी प्रशंसा भी की, साथ ही साइबर जागरुकता संदेश भी दिया।

आयोजित खेल महोत्सव में अभी तक शिशु वर्ग लंबी कूद में प्रथम अमन सोरेन-नाग सदन, द्वित्तीय रंजीत मुर्मू -पृथ्वी सदन, तृतीय विकास राय – नाग सदन, बहन प्रथम नव्या कुमारी नाग सदन, द्वित्तीय सुमा कुमारी त्रिशूल सदन, तृतीय सुभद्रा हासदा त्रिशूल सदन, बाल वर्ग लंबी कूद प्रथम भैया उमेश मरांडी त्रिशूल सदन, द्वितीय सुशील महतो नाग सदन, तृतीय संजित हेम्ब्रम नाग सदन आदि को क्रमशः स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक अभिभावक प्रतिनिधि शांति मुर्मू द्वारा दिलाया गया। समाचार लिखे जाने तक खेल निरंतर चल रहा है। वॉलीबॉल लड़के लड़की ने मिलकर खेला जिसमें विजेता सदन त्रिशूल और उप विजेता सदन पृथ्वी हुई। सभी बच्चे जोश के साथ प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे हैं।

Related posts

सियारी में आयोजित बाहा (सरहुल) बोंगा पूजा कार्यक्रम में पहुंचे अध्यक्ष सह पूर्व विधायक योगेंद्र

Manisha Kumari

तेनुघाट अधिवक्ता भवन में बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक सम्पन्न

Manisha Kumari

एनडीए ही कर सकती है देश का विकाश : राज कुमार राज

Manisha Kumari

Leave a Comment