News Nation Bharat
झारखंडराज्य

माडर्न स्कूल, होसिर में वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत

1733823719771
1733824038161
1733823103740
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गोमिया के माडर्न स्कूल, होसिर में आयोजित वार्षिकोत्सव सह प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में गणेश वंदना, नागपुरी नृत्य, बीहू नृत्य, पंजाबी और पहाड़ी लोक नृत्य, गरबा, क्रिसमस गीत, गुजराती और असमिया नृत्य सहित लावणी नृत्य और हिंदी व अंग्रेजी नाट्य प्रस्तुतियां खास आकर्षण रहीं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक योगेंद्र प्रसाद अस्वस्थता के कारण उपस्थित नहीं हो सके। उनकी ओर से उनके प्रतिनिधि अमित पासवान ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे अमित पासवान, विद्यालय के चेयरमैन सरोज कुमार चौधरी, उनकी माताजी, प्राचार्य सुनील कुमार सिन्हा और पंचायत समिति सदस्य गीता देवी ने संपन्न किया।

विद्यालय के संस्थापक को दी गई श्रद्धांजलि

विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में संस्थापक स्वर्गीय अवधेश कुमार चौधरी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका सपना बच्चों की शिक्षा और विकास के माध्यम से समाज को नई दिशा देना था। प्राचार्य ने छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए विद्यालय के प्रयासों पर जोर दिया। चेयरमैन सरोज कुमार चौधरी ने भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

इस अवसर पर पूर्ववर्ती छात्रा आकांक्षा कश्यप को 10वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया, साथ ही विभिन्न कक्षाओं के मेधावी छात्रों को भी मुख्य अतिथि अमित पासवान द्वारा पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों और छात्रों का योगदान

इस समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका प्रज्ञा कुमारी ने किया। शिक्षिकाओं में गंगा सिन्हा, रफत परवीन, पूनम, प्रीति, रिचा, नेहा, शशि चौधरी ने विशेष भूमिका निभाई। शिक्षकों में सौमित्र डे, शशि कुमार और कुलदीप यादव ने भी आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।

समारोह की सराहना

समारोह में उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने विद्यालय के इस प्रयास की सराहना की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया और बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया। इस प्रकार, माडर्न स्कूल, होसिर का वार्षिकोत्सव विद्यार्थियों और शिक्षकों के सामूहिक प्रयास से यादगार बन गया।

Related posts

धनबाद : टुंडी पर्वतपुर में दीप नारायण सिंह ने 63 केवी ट्रांसफार्मर का फिता काट कर किया उद्घाटन किया

News Desk

ग्रामीण बाजारों में शीघ्र लगेंगी सोलर स्ट्रीट लाइटें, पंडित दीनदयाल योजना के अंतर्गत लगेंगी लाइटे

Manisha Kumari

रफ़त अली ने सांसद संजय सिंह की रिहाई को अपने खून से लिखा पत्र

Manisha Kumari

Leave a Comment