- स्कूल कि सिस्टर, शिक्षिका शिक्षक सहित बच्चे ने प्रस्तुत किया गीत संगीत व नृत्य
रिपोर्ट : अविनाश कुमार
जारंगडीह स्थित ढोरी माता तीर्थालय मे संचालित संत अन्थोनी उच्च व मध्य विद्यालय मे क्रिसमस गेंदरिंग का आयोजन फादर निरंजन कुजूर के नेतृत्व मे आयोजित किया गया जहां स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं व स्कूली बच्चों द्वारा एक से एक गीत संगीत सहित नृत्य कि प्रस्तुति कर समाज को संदेश देने का काम किया गया। आयोजन मे शिक्षक जीतेन्द्र बेसरा ने सेंटा क्लोज बनकर बच्चों को शिक्षा व शांति का संदेश देते हुए ट्राफी बांटी। यहां फादर निरंजन कुजूर ने कहा कि उक्त आयोजन स्कूल मे प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। उक्त आयोजन मे समाज को गति देने सहित शांति का संदेश दिया जाता है। शिक्षा शांति के संदेश को सभी को अपने जीवन मे उतारने कि जरूरत है। मौक़े पर सिस्टर क्रिस मरिया, शंभु शर्मा, शिक्षक नारायण महतो, सुनील कुमार, धीरज कुमार, शिक्षिका महजबीन, एंजेला, रचना कुमारी आदि उपस्थित थे।