News Nation Bharat
झारखंडराज्य

संत अन्थोनी स्कूल जारंगडीह मे क्रिसमस गेंदरिंग का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

जारंगडीह स्थित ढोरी माता तीर्थालय मे संचालित संत अन्थोनी उच्च व मध्य विद्यालय मे क्रिसमस गेंदरिंग का आयोजन फादर निरंजन कुजूर के नेतृत्व मे आयोजित किया गया जहां स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं व स्कूली बच्चों द्वारा एक से एक गीत संगीत सहित नृत्य कि प्रस्तुति कर समाज को संदेश देने का काम किया गया। आयोजन मे शिक्षक जीतेन्द्र बेसरा ने सेंटा क्लोज बनकर बच्चों को शिक्षा व शांति का संदेश देते हुए ट्राफी बांटी। यहां फादर निरंजन कुजूर ने कहा कि उक्त आयोजन स्कूल मे प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। उक्त आयोजन मे समाज को गति देने सहित शांति का संदेश दिया जाता है। शिक्षा शांति के संदेश को सभी को अपने जीवन मे उतारने कि जरूरत है। मौक़े पर सिस्टर क्रिस मरिया, शंभु शर्मा, शिक्षक नारायण महतो, सुनील कुमार, धीरज कुमार, शिक्षिका महजबीन, एंजेला, रचना कुमारी आदि उपस्थित थे।

Related posts

आईआईटी परीक्षा में अभिजीत ने लहराया परचम अनिल अग्रवाल ने किया सम्मानित

News Desk

चिंतन शिविर 2.0: नवाचार और उत्कृष्टता को सम्मानित कर कोयला मंत्रालय द्वारा नए आयाम स्थापित

Manisha Kumari

बेरमो : डी.वी.सी पावर प्लांट चलाना है तो मजदूरों की मांगें पूरी करना होगा : राजू

News Desk

Leave a Comment