News Nation Bharat
झारखंडराज्य

पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में युवा व्यवसायी संघ फुसरो का एक प्रतिनिधि मंडल डिविजन रेलवे प्रबंधक धनबाद मिले

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

फुसरो मे होने जा रहे अतिक्रमण की समस्याओ को लेकर सोलहवीं लोकसभा गिरिडीह सांसद मा. रवींद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में युवा व्यवसायी संघ फुसरो के प्रतिनिधि मंडल डिविजन रेलवे प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे धनबाद कमल किशोर सिन्हा से मिल कर फुसरो स्टेशन से अमलो हॉल्ट के बीच रेलवे द्वारा दोनों किनारे मापी कर अतिक्रमण हटाने के विरुद्ध एक ज्ञापन सौपा। जिसमे कहा गया कि फुसरो बाजार क्षेत्र में लगभग पचास हजार की आबादी है, जो यहाँ निवास कर अपना व्यवसाय भी करते है। जिससे उनका परिवार का भरण पोषण एवं जीविका चलती हैं और ये लोग पिछले पचास वर्षो से अधिक समय से रह कर अपना व्यवसाय कर रहे है। इसके हटाने से पुरा फुसरो बाजार प्रभावित होगा। फुसरो बाजार बेरमो प्रखंड का हृदय स्थल है। इस पर डिविजन रेलवे प्रबंधक धनबाद ने आश्वासन दिया कि इस मामले पर विचार करेगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष वैभव चौरसिया, सचिव बैजू मालाकार व कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार सहित संघ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

दबंग विपक्षियों पर जबरन लिंटर डालने का लगाया आरोप, डीएम से की शिकायत

News Desk

महाकाल की तर्ज पर मणिमहेश रूप में भक्तों से मिलने, शाही सवारी पर निकले भोलेनाथ

PRIYA SINGH

बालू ट्रैक्टरों से वसूली कर रहे जेबीकेएसएस नेताओं को पीटा

News Desk

Leave a Comment