रिपोर्ट : अविनाश कुमार
धनबाद रेलवे मंडल के DRM से युवा व्यवसाई संघ के प्रतिनिधि ने मिलकर फुसरो बाजार में अतिक्रमण की करवाई की जानकारी दी। युवा व्यवसाई संघ के प्रतिनिधि मंडल धनबाद रेलवे मंडल के DRM से मिलकर फुसरो बाजार में हो रहे अतिक्रमण करवाई की जानकारी दी, इस करवाई के लिए DRM ने आश्वस्त किया कि बाजार हित में उचित निर्णय लिया जाएगा। उक्त वार्ता में संघ के अध्यक्ष बैभव चौरसिया,सचिव बैजू मालाकार, कोषाध्यक्ष राकेश मालाकर उपस्थित थे।