News Nation Bharat
झारखंडराज्य

मुखिया पंसस ने किया महिला सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शुभ शिलान्यास

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गोमिया प्रखण्ड अंतर्गत होसिर पश्चिमी पंचायत के देवीपुर में गुरुवार को ओएनजीसी, सीबीएम परिसम्पति बोकारो के सीएसआर मद से स्वयं सेवी संस्था सर्वोदय महिला विकास केंद्र के तत्वाधान में ग्राम देवीपुर के ग्रामीण महिलाओं के लिए सामुदायिक विकास हेतु महिला सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्य अतिथि होसिर पश्चिमी पंचायत की माननीय मुखिया पार्वती देवी, पंचायत समिति सदस्य महेश रविदास, समाज सेवी देवनारायण प्रजापति के पुत्र ज्ञानदीप कुमार पंचायत सेवक पूर्णिमा कुमारी ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर मुखिया पार्वती देवी ने ओएनजीसी सीबीएम परिसम्पति बोकारो के प्रति इस पुनीत कार्य के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा की महिला सामुदायिक भवन की व्यस्था हमारे पंचायत में नहीं होने कारण ग्रामीण महिलाओं को किसी भी प्रकार की बैठक, उत्सव, कार्यक्रम आदि का आयोजन खुले स्थान में करना पड़ता था। जिससे ग्रामीण महिलाओ को अनेक प्रकार परेशानियों का सामना करना पड़ता था। खाश कर वर्षा और गर्मी के दिनों में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और खुले स्थान के आयोजन में महिलाओं को काफी नुकशान होता था और एक डर सा लगा रहता था। किन्तु अब उन्हें इस योजना के निर्माणसे सहूलियत होगी उन्हें किसी भी बैठक, उत्सव, कार्यक्रम करने हेतू कही भी जाना नहीं पड़ेगा और न ही कोई परेशानी होगी। ओएनजीसी के सीएसआर मद से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन के बारे में ग्रामीणों व ग्राम पंचायतके प्रतिनिधियो को सर्वोदय महिला विकास केन्द्र के परियोजना समन्वयक दिनेश्वर यादव ने कहा की देवीपुर ग्राम के ग्रामीण सामुदायिक बैठक, सामाजिक कार्यक्रमों व अन्य के आयोजन खुले स्थान में करने की विकट समस्या से काफी परेशान चले आरहे जिसे पंचायत की माननीय मुखिया जी द्वारा पहल करते हुए महिलाओं के लिए समुचित कार्यक्रमों के आयोजन हेतु ओएनजीसी के सीएसआर मद से आज इस सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ कियागया है। उन्होंने कहाकी इस निर्मित सामुदायिक भवन का उपयोग इस क्षेत्र के महिलाओं द्वारा किसी भी कार्यक्रम के आयोजन हेतु उपयोग कर सकेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में वार्ड सदस्य राजेश्वर साव, रंजीत प्रजापति, योगेंद्र प्रसाद, मुकेश अंबेडकर, हेमंत कुमार आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्तिथ थे।

Related posts

THANKS नाम से गॉस्पेल कलाकारों के द्वारा एक संगठन बनाया गया

Manisha Kumari

तेनुघाट अधिवक्ता भवन में बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक सम्पन्न

Manisha Kumari

नकली क्राइम ब्रांच बनकर ज्योतिष से की लाखों की ठगी, दान के पैसे को बनाया अपना निशाना

Manisha Kumari

Leave a Comment