- 13 जनवरी को संकल्प दिवस पर एकजुटता का हुंकार भरेगी निषाद पार्टी
चौरी चौरा विधायक.ई सरवन निषाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि आगामी 13 जनवरी को निषाद पार्टी द्वारा संकल्प दिवस मनाया जाएगा। जिसमें कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है । एक एक कार्यकर्ता गांव गांव निषाद पार्टी के रीतियों नीतियों को बताए और एकजुटता का संदेश दें और गोरखपुर पहुंचकर निषाद पार्टी के सुप्रीमो डाक्टर संजय निषाद के हाथों को मजबूत करें पिछली सरकारों ने निषाद समाज के लोगों का वोट लेकर उनके साथ छलावा किया है और सिर्फ अपने लोगों का विकास किया है। संजय निषाद ने निषाद समाज को एकजुट करने और उनके विकास का बीड़ा उठाया है। पहले निषाद समाज के इतिहासों को छिपाया गया था। लेकिन संजय निषाद ने निषाद समाज के इतिहास को नए आयाम दिलाने का कार्य किया है। कार्यकर्ता संगठन के रीढ़ की हड्डी होते हैं, बिना उनके कुछ भी संभव नहीं है। विधायक ने कहा कि गांव गांव चौपाल लगाकर कार्यकर्ताओं के माध्यम से संकल्प दिवस को सफल बनाने की अपील किया जा रहा है।