News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गोमिया : सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत, 6 अन्य घायल ‌

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गोमिया प्रखंड के चतरोचटी् थाना अंतर्गत एक सवारी गाड़ी यात्रियों को लेकर लोधी से गोमिया आने के क्रम में एक मोटरसाइकिल चला कर जा रहे युवक अमीर अंसारी को ठोकर मारने के बाद पलट गई। जिसमें सवार एक 38 महिला वर्षीय नसीबुन निशा नामक एक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई, अन्य 6 यात्री घायल हो गए। उक्त घटना लोधी पंचायत के हडाडीह में हुई। इस घटना के बाद घायलों को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल चास स्थित सदर अस्पताल भेज दिया गया। घायलों में आशियाना खातून लोधी, लखवा खातून लोधी, शमा परवीन, आमिर अंसारी, आसमा खातून हैं। घटना के सूचना मिलते ही गोमिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो, अंचल अधिकारी आफताब आलम एवं चतरो चट्टी थाना प्रभारी दीपक राणा एवं लोधी पंचायत की मुखिया जुबेदा खातून राजू अंसारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा। वही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता इफ्तेखार महमूद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया पहुंचे और घायल लोगों की मदद की। कोथाना प्रभारी दीपक राणा ने बताया कि मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया गया है।

Related posts

आगरा पुलिस क्यूआर कोड से करेगी लोगों की हर समस्या का समाधान, जानिए क्या है तरीका

Manisha Kumari

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने हटिया सोलंकी में स्नूकर गेम सेंटर का उद्घाटन किया

PRIYA SINGH

लोकसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी आज होगा मतदाना

News Desk

Leave a Comment