रिपोर्ट : अविनाश कुमार
बेरमो थाना क्षेत्र के करगली सीआईएसफ कैंप के पास मंगलवार की सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी दोनों युवक करगली रेलवे कॉलोनी के रहने वाले है। इसमें एक रणजीत सिंह का 18 वर्षीय पुत्र अविनेश सिंह राजपूत तथा कुंडल पांडेय का 14 वर्षीय पुत्र रुद्रा पांडे है। दोनों घायल को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी लाया गया। जहां चिकित्सक डॉ सद्दाब अहमद, डॉ राहुल कुमार, डॉ एस शर्मा ने प्राथमिक उपचार किया। घायल अविनेश सिंह राजपूत का गंभीर स्थिति देखते हुए बोकारो के बीजीएच ले जाया गया। रुद्रा पांडेय का इलाज सेंट्रल हॉस्पिटल ढोरी में ही चल रहा है। वहीं बेरमो थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जप्त कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि रेलवे कॉलोनी के अविनेश सिंह राजपूत बाइक संख्या जेएच 09 बीएफ 6133 में रुद्रा पांडे को पीछे बैठा कर करगली गेट के तरफ जा रहा था। तभी करगली सीआईएसएफ कैंप के पास विपरीत दिशा से आ रही पिकअप संख्या जेएच 01 ईओ 1947 से जोरदार टक्कर हो गई। इससे पिकउप मोटरसाइकल सवार को मोटरसाइकिल सहित कुछ मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इससे दोनों मोटरसाइकल सवार घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल तथा अस्पताल में लोग जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही बेरमो चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आर उनेश, कामोद प्रसाद, बबलू सिंह आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।