News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सिल्ली के बंता संच में आरोग्य फाउंडेशन की ओर से स्वस्थ शिविर का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

एकल आरोग्य फाउंडेशन की ओर से रविवार को बंता संच के अडाल, कार्याडीह और तुन्कु ग्राम में एकल आरोग्य प्रकल्प योजना के तहत स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आस पास के कई गांवो के लोगों का स्वस्थ जांच कर दावा दिया गया। तीनों गांव में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब तीन सौ लोगों का स्वस्थ जांच किया गया और इन्हें निशुल दावा भी दिया गया। तीनों जगह लगाए गई शिविर में रिम्स से आए सीनियर डॉक्टर की देख रख में जांच किया गया। रिम्स से आए डॉ मुकुल भाटिया, डॉ भूपेश, डॉ दिनेश आदि शामिल थे इनके सहयोग के लिए रिम्स से तीस अलग अलग विभाग के प्रशिक्षु चिकित्सक के टीम ने भी सहयोग किया। आरोग्य फाउंडेशन के स्वस्थ शिविर को सफल बनाने में सच के राजनाथ महतो, सुरेंद्र महतो, सावित्री देवी, संतोषी देवी ओर बिलासो देवी ने तीन दिन पहले से ही गांव में जाकर लोगों को स्वस्त शिविर की जानकारी दी और जागरूक किया गया, ताकि लोग जाकर इसका लाभ ले सके। चिकित्सा शिविर का उद्घाटन सिल्ली आरोग्य संच के अध्यक्ष पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव ओर संच के सावित्री देवी, संतोषी देवी, विलासों देवी, राजनाथ महतो आदि लोगों ने ने दीप प्रज्वलित कर किया गया।

Related posts

कथारा : सीसीएल निदेशक ने की योजनाओं की समीक्षा

News Desk

कुड़मालि नेगाचारि में निहित है कुड़मि की आदिवासियत : तरणि बानुहड़

Manisha Kumari

घुटियाटांड में आदिवासी समुदाय ने मनाया सरहुल पर्व, मांदर की थाप पर झूमे निवर्तमान वार्ड पार्षद

Manisha Kumari

Leave a Comment