News Nation Bharat
झारखंडराज्य

खंडोली पर्यटन स्थल का उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने निरीक्षण किया

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गिरिडीह : गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड स्थित खंडोली डैम का उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने निरीक्षण कर पर्यटन स्थल को विकसित करने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बेंगाबाद, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने बताया कि खंडोली पर्यटन स्थल को विकसित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां सुनिश्चित कराई जा रही है। साथ ही साथ खंडोली डैम के सौंदर्यीकरण को लेकर सभी जरूरी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य खंडोली डैम को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है। जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय स्तर के पर्यटकों के लिए सुविधा के लिए खंडोली डैम के सौंदर्यीकरण लिए व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जा रही है। खंडोली डैम के चारों तरफ कनेक्टिविटी पर काम किया जायेगा। डैम के चारों तरफ पर्यटक घुमकर प्राकृतिक घटा का आंनद उठा सके इसके लिए पहुंच पथ का निर्माण कराया जायेगा। निरीक्षण के क्रम में बताया गया कि डैम के नीचे नदी पर पुल का निर्माण कराया जाएगा, ताकि पर्यटकों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके, साथ ही पर्यटक नदी के इस पार से उस पर का आनंद उठा सके। इसके अलावे मधवाडीह से खंडोली मोड़ को जोडने वाली बाईपास पथ का भी निर्माण कराया जायेगा तथा बरियारपुर तक कॉरिडोर बनाया जाएगा, साथ ही पर्यटकों के लिए इसे और भी आकर्षक बनाने के लिए सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि खंडोली डैम में आने वाली विदेशी पक्षियों के लिए रहने की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाएगी, साथ ही साथ वन विभाग के द्वारा खंडोली डैम के उत्तर किनारे पौधारोपण का कार्य किया जाएगा।

Related posts

स्वांग वाशरी के रैयत विस्थापितों की हुई बैठक

PRIYA SINGH

जिले के किसानों को मुफ्त में दिया जा रहा लहसुन, प्याज व मिर्च के बीज

Manisha Kumari

दुर्गा पूजा को लेकर कसमार में हुई शांति समिति की बैठक

News Desk

Leave a Comment