रायबरेली : मिल एरिया थाने की पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरों के गिरोह को गिरफ्तार किया है। एसपी के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत 10 जनवरी 2025 को थाना मिलएरिया पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान 5 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग आपस में साथी हैं। घूम-घूमकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी करने का काम करते हैं। इसी क्रम में अभियुक्त गौरव द्वारा बताया गया कि मंसाराम व दीपक के साथ मिलकर रात्री में थाना शिवगढ़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम असहन जगतपुर में चोरी की थी, जिससे हमें 21,000-/ रुपये प्राप्त हुए थे जिन्हें हमने आपस में बांट लिया था। सभी अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोग चोरी के सामान को फेरी वाले कबाडियों को बेच देते हैं तथा प्राप्त रूपयों को आपस में बाट लेतें है। आज भी हम लोग चोरी करने से उद्देश्य से आईटीआई परिसर में इकठ्ठा हुये थे कि इसी दौरान पुलिस ने पकड लिया। जिन पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। वह अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।