News Nation Bharat
झारखंडराज्य

झामुमो जिला कार्यालय में मनाया गया दिशाेम गुरु शिबू सोरेन का 81वाँ जन्मदिन

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गिरिडीह शहर स्थित झामुमो जिला कार्यालय में झामुमो सुप्रीमो सह दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81 वाँ जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद, जिलाध्यक्ष संजय सिंह समेत पार्टी के कई नेता ने केक काट कर उनके लंबे आयु की प्रार्थना की, साथ ही एक दूसरे को केक खिलाकर बधाईयां भी दिए।

मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ अहमद ने कहा कि वे दिशोम गुरु की लंबी उम्र की कामना करते हैं। आज गुरु के नेतृत्व में आंदोलन के बाद ही झारखंड अलग राज्य बन पाया है। उन्होंने कहा कि पिछले बार भी दिशोम गुरु के दिशा निर्देश के बाद झारखंड में गठबंधन की सरकार बनी थी और एक बार फिर झारखंड के लोगों का आशीर्वाद मिला और फिर गठबंधन के तहत यहां हेमंत सोरेन की सरकार बनी। उन्हें पूरा उम्मीद है कि झारखंड सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी। जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जन्मदिन पूरे झारखंड में मनाया जा रहा है। गिरिडीह में धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने गुरुजी के बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। मौके पर अजीत कुमार पप्पू, शाहनवाज अंसारी, सईद अख्तर, नगर अध्यक्ष रॉकी सिंह, कृष्ण मुरारी शर्मा, सुमित कुमार, अभय सिंह, राकेश रंजन, दारा हाजरा, महताब मिर्जा उर्फ डब्लू, एमडी अनवर अंसारी, नूरुल होदा, बुलंद अख्तर, टुन्ना सिंह, दिलीप मंडल, अजय रजक, महिला नेत्री प्रमिला मेहरा समेत कई कार्यकर्ता गण मौजूद थें।

Related posts

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने को लेकर सीसीएल सीकेएस की बैठक संपन्न

Manisha Kumari

मारुती सुजुकी कंपनी के CNG लोडर वहान में लगी आग, चालक झुलसा, जिला अस्पताल में भर्ती

News Desk

महिला ने युवक पर अश्लील तस्वीर वायरल व ब्लैक मेल किए जाने को लेकर एसपी से की शिकायत

Manisha Kumari

Leave a Comment