रायबरेली में मामूली सी बात को लेकर गांव के ही बेखौफ दबंगों ने एक युवती व उसके भाई को बेरहमी से मारा पीटा। जिसमें दोनों भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसको परिजनों द्वारा इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की शिकायत बातों पर थाने में की गई है। आज दिनांक 11 जनवरी 2025 दिन शनिवार को समय करीब 3:00 बजे के आसपास की है। यहां रायबरेली जनपद के भदोखर थानाक्षेत्र के बेला टेकई गांव की रहने वाली सुमन पत्नी दिनेश ने थाना भदोखर में मामले का शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी बेटी खेतों की तरफ नित्य क्रिया के लिए जा रही थी। तभी पहले से घात लगाकर बैठे गांव के ही रहने वाले रामनरेश, नीरज, मनीष रामकिशोर, रामकुमार आदि लोगों ने लाठी डंडों से मारा पीटा है। मारपीट का विरोध जब उनके बेटे ने किया तो उसे भी मारा पीटा गया दबंगो की पिटाई से पीड़िता की बेटी व बेटा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिसको जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। यहां भर्ती कर इलाज किया जा रहा है पीड़िता सुमन के मुताबिक थाने में शिकायत करने पर विपक्षी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। फिर तो ने बताया है कि लगातार विपक्षी उनका उत्पीड़न कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। लेकिन थाने की पुलिस ने अभी तक उपरोक्त मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है जिससे उनका परिवार दहशत में है।