News Nation Bharat
झारखंडराज्य

अनियंत्रित टैंकर के धक्के से पति की मौत, पत्नी और बच्चें आईसीयू में

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे ने एक परिवार की जिंदगी उजाड़ दी। अनियंत्रित टैंकर वाहन ने बाईक से ससुराल जा रहे एक परिवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाईक पर सवार पति की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल गयी, जिसको आईसीयू वार्ड में भर्ती की गयी है। यह घटना देवरी थाना क्षेत्र के खरगडीहा – चतरो मुख्य मार्ग की है।

मिली जानकारी के अनुसार हिरोडीह थाना क्षेत्र के मनिकबाद पंचायत के शरीफाबाद निवासी मो. जहांगीर अपनी पत्नी अफसाना खातून और अपने बच्चे 9 वर्षीय अफताब अंसारी व 7 वर्षीय अफसर अंसारी के साथ पल्सर बाईक से अपने ससुराल मानिकडीह जा रहे थे। बीच रास्ते में ही बच्चे को टॉयलेट लग गई, जिसके बाद मो. जहांगीर सड़क किनारे बाईक खड़ा कर बच्चे को टॉयलेट कराने लगे। इसी क्रम में सामने से आ रही एक अनियंत्रित टैंकर जोरदार टक्कर मारते हुए गुजर गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने हो – हल्ला किया और सबसे पहले घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया। परिजन घायलों को लेकर हाइयर सेंटर जा ही रहे थे कि रास्ते में ही मो.जहांगीर की मृत्यु हो गई. वहीं उनकी पत्नी और दो पुत्र धनबाद के जेपी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं। इधर टक्कर मारकर भाग रहे टैंकर को देवरी पुलिस ने पकड़ लिया। इस संबंध में मृतक के पिता ने देवरी थाने में लिखित आवेदन दिया है। फ़िलहाल देवरी पुलिस मामले की पड़ताल व कार्यवाही में जुटी है।

Related posts

गोमिया मोड़ के समीप काली मंदिर में जरूरतमंद महिलाओं के बीच 51 साड़ी का वितरण

Manisha Kumari

बेरमो विधायक ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास

News Desk

आप भी हो जाये सावधान, कार चलाते समय मोबाइल से बात करना हो सकता है इस तरह के घटना का शिकार

News Desk

Leave a Comment