- मेला को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरे मेला क्षेत्र में दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा प्रर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया गया है : अनुमंडल पदाधिकारी
गिरिडीह : उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, गिरिडीह के आदेश के आलोक में श्री श्री 108 लंगेश्वरी बाबा की समाधि स्थल खरगडीहा में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेला आयोजन किया जायेगा, जो दिनांक 11.01.2025 से 15.01.2025 तक निर्धारित है। दिनांक 13.01.2025 को पौष पुर्णिमा अवसर पर के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु चादर चढ़ाने आते है। इस अवसर पर अनुमंडल दण्डाधिकारी खोरीमहुआ अनिमेष रंजन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ राजेन्द्र प्रसाद ने दिनांक 12.01.2025 को प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की लंगटा बाबा धर्मशाला खरगडीहा के प्रांगण ब्रिफिंग की गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि मेला को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरे मेला क्षेत्र में दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा प्रर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट अपने पुलिस पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके मेला में भ्रमणशील रहकर मेला को सकुशल संपन्न कराएगे, साथ ही कोई समस्या मेला के दौरान आए तो तत्काल अवगत कराएं, उसका निस्तारण कराया जाएगा। ठंड को देखते हुए सतर्कता रखते हुए अपने क्षेत्र में तैनात रहकर दायित्वों का निर्वहन करते हुए मेला को सफलतापूर्वक संपन्न कराएं।

उन्होंने कहा कि ड्यूटी स्थल पर जब तक आपका प्रतिस्थानीय न आ जाए तब तक आप अपनी ड्यूटी स्थल से न हटे। कहा कि महिला, बच्चे व बुजुर्ग मेले में आएंगे, इन पर विशेष ध्यान दें। किसी प्रकार की दुर्घटना न होने पाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए मेला को सकुशल संपन्न कराए। ब्रिफिंग में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जमुआ अमल जी, अंचल अधिकारी जमुआ संजय पाण्डेय, अवर निबंधक दिपिका कुमारी, थाना प्रभारी, जमुआ मणिकांत कुमार, थाना प्रभारी, देवरी सोनू साहू समेत सभी दण्डाधिकरी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित हुए।