पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय द्वारा संचालित आवासीय बालक फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु अंकित तिग्गा का चयन पंजाब एफ सी में पंद्रह वर्ष आयु वर्ग में हुआ है। इस अपार हर्ष के अवसर पर गिरिडीह जिला प्रशासन द्वारा अंकित की विदाई समारोह आयोजित की गई, विदाई समारोह के अवसर पर जिले के उप विकास आयुक्त के द्वारा फुटबॉल किट और जर्सी से कर अंकित को विदा किया गया। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि अब अंकित तिग्गा पंजाब एफ सी की ओर से विभिन्न राष्ट्रीय स्तर में आयोजित होने वाली अंडर -15 आई लीग भागीदारी करेंगे। जिले के उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त समेत सभी वरीय अधिकारियों के अंकित के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
previous post