रायबरेली में बेलगाम चौकी इंचार्ज के खिलाफ महिला ने ₹5000 रुपये की वसूली व गाड़ी का चालान काटने तथा पैसे देने व दारोगा से सवाल जवाब करने पर भाई को थप्पड़ मारे जाने का चौकी ईचार्ज पर आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की है और मामले में एसपी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 15 जनवरी 2025 दिन बुधवार को समय करीब 4:00 बजे रायबरेली जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम थुलवासा गांव की रहने वाली पीड़ित महिला सोनी भारती ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उपरोक्त गांव से वह अपने भाई के साथ अपनी वाहन से कुछ सामान लेने के लिए चौराहे के पास आई हुई थी और गाड़ी रोड किनारे खड़ी हुई थी। तभी थुलवासा चौकी के दरोगा ने आकर मेरी गाड़ी के सामने गाड़ी लगा दी,पीड़िता का आरोप है कि चौकी ईचार्ज राहुल मिश्रा ने उसके भाई से जबरदस्ती ₹5000 ले लिए महिला ने जब पैसे लेने का विरोध किया तो महिला के भाई को दरोगा ने थप्पड़ मार दिया क्योंकि महिला के भाई ने दरोगा से इतना ही पूछा था कि साहब आपकी गाड़ी में भी तो नंबर प्लेट नहीं है। जिसकी शिकायत की जाएगी इतने में गुस्साए दारोगा ने महिला के भाई को थप्पड़ मार दिया और पीड़िता की गाड़ी का ₹1500 का चालान भी कर दिया। जिसको लेकर महिला ने पूरे मामले की एसपी से शिकायत कर दरोगा पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने महिला के शिकायती पत्र को संज्ञान में लेते हुए जांच कार्यवाही के लिए आश्वासन दिया है।