News Nation Bharat
क्राइममहाराष्ट्रराज्य

सैफ पर हमला करने वाले संदिग्ध की पहली तस्वीर आई सामने, सीढ़ियों से उतरकर भागता दिखा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट मुंबई

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में घुसकर हमला करने वाले संदिग्ध की पहली तस्वीर सामने आई है. मुंबई पुलिस ने गुरुवार को बताया कि अभिनेता पर हमला करने वाला व्यक्ति चोरी करने के इरादे से फायर एग्जिट सीढ़ियों से घर में घुसा और घंटों तक वहीं रहा.

संदिग्ध आरोपी उसी बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है, जिसके 12वें फ्लोर पर सैफ अपने परिवार संग रहते हैं.

मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में स्थित अभिनेता के घर में यह हमला रात करीब 2:30 बजे बच्चों के कमरे में हुआ, जब एक घरेलू सहायिका ने घुसपैठिए को देखकर शोर मचाया. शोरगुल सुनकर सैफ अली खान कमरे में घुसे और घुसपैठिए से भिड़ गए, जिसके बाद हिंसक झड़प हुई और अभिनेता को छह बार चाकू मारा गया. घरेलू सहायिका के हाथ में भी मामूली चोटें आईं. 54 वर्षीय अभिनेता की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगने के बाद सर्जरी की गई. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.

संदिग्ध की पहचान हो गई है, जो मौके से भाग गया था. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए दस टीमें बनाई हैं.

Dump डेटा के आधार पर आरोपी की हुई पहचान

दरअसल, जिस समय हमला हुआ, पुलिस ने उस समय एरिया का डंप डेटा निकला, जिससे पुलिस को पता चला कि कौन-कौन से मोबाइल नेटवर्क उसे समय उस एरिया में एक्टिव थे. उसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की है. पुलिस सूत्रो के अनुसार सैफ अली खान के घर चोरी और हमला करने वाले व्यक्ति हिस्ट्री शीटर हो सकता है. जिस प्रकार यह घटना घटी है, उसका मोडस ऑपरेंडी देखकर हमलावर पर पहले भी इस प्रकार के मामले दर्ज हो सकते हैं. कोई शातिर और पुराना आरोपी ही ऐसी घटना को अंजाम दे सकता है, ऐसा पुलिस का मानना है.

घर के अंदर कई घंटों से मौजूद था आरोपी

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दीक्षित गेदम ने बताया, “यह घटना कल रात हुई जब एक आरोपी सैफ अली खान के घर में घुसा. आरोपी ने घर में प्रवेश करने के लिए आग से बचने वाली सीढ़ियों का इस्तेमाल किया. ऐसा लगता है कि यह चोरी का प्रयास था. वह सीढ़ियों का इस्तेमाल करके घर में घुसा, जो आग से बचने का भी एक तरीका था. आरोपी की पहचान कर ली गई है और दस टीमें इस मामले पर काम कर रही हैं.”

मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने ऑफ-कैमरा ब्रीफिंग में पुष्टि की कि हमले के बाद खान को उनके परिवार और कर्मचारियों द्वारा अस्पताल ले जाया गया. जब पुलिस से पूछा गया कि आरोपी सैफ अली खान के घर में कैसे घुसा, तो उसने बताया कि हमले से पहले संदिग्ध कई घंटों तक घर के अंदर था. अधिकारियों ने मामले से जुड़े 25 से 30 सीसीटीवी फुटेज क्लिप की समीक्षा की है ताकि और सबूत जुटाए जा सकें.

Related posts

लोक सेवा आयोग की होने वाली परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद : एसपी

Manisha Kumari

भाजपा कार्यालय बोकारो थर्मल में संगम कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक

Manisha Kumari

भूमिधरी जमीन पर किए गए निर्माण को गिराने पहुंचा पुलिस बल के साथ तहसील प्रशासन, पीड़ितों ने किया विरोध

News Desk

Leave a Comment