धनबाद : जामताड़ा बॉर्डर के समीप दो बाईकों के बीच टक्कर गोविंदपुर के जमडीहा पंचायत अंतर्गत कुबरीटांड निवासी हाशिम अंसारी की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत दो गंभीर रूप से घायल। आपको बता दें कि युवक अपने घर से मेला घूम के लिए निकला था मेला घूम फिर के बाद घर वापसी के क्रम में कर्मदाह मेला से 200 मीटर दूरी पुल पर ही दो बाइक आपने सामने आ गए। तेज रफ्तार के कारण नियंत्रित नहीं हो पाया और दोनों बाइक एक दूसरे से जोरदार टकरा गए। इस भिड़ंत में कुबरीटांड निवासी हाशिम अंसारी की घटना क्रम में ही मृत्यु हो गई। हालांकि दो युवक अभी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहें हैं। घायल युवकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई हैं घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया हैं।