News Nation Bharat
झारखंडराज्य

कर्मदाह मेला के समीप दो बाईकों की टक्कर, एक युवक की मौत, दो घायल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

धनबाद : जामताड़ा बॉर्डर के समीप दो बाईकों के बीच टक्कर गोविंदपुर के जमडीहा पंचायत अंतर्गत कुबरीटांड निवासी हाशिम अंसारी की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत दो गंभीर रूप से घायल। आपको बता दें कि युवक अपने घर से मेला घूम के लिए निकला था मेला घूम फिर के बाद घर वापसी के क्रम में कर्मदाह मेला से 200 मीटर दूरी पुल पर ही दो बाइक आपने सामने आ गए। तेज रफ्तार के कारण नियंत्रित नहीं हो पाया और दोनों बाइक एक दूसरे से जोरदार टकरा गए। इस भिड़ंत में कुबरीटांड निवासी हाशिम अंसारी की घटना क्रम में ही मृत्यु हो गई। हालांकि दो युवक अभी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहें हैं। घायल युवकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई हैं घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया हैं।

Related posts

पर्यावरणविद धर्म गुरु ने अलग-अलग आधे दर्जन श्राद्धकर्म में शामिल होकर मृतक के नाम किया पौधरोपण

Manisha Kumari

बोकारो डिस्ट्रीब्यूटर संगठन की बैठक हुई संपन्न

Manisha Kumari

पिछरी में मना सरहुल पर्व, मांदर की थाप पर झूमे लोग

Manisha Kumari

Leave a Comment