रायबरेली के जिला अस्पताल में लगे बिजली के पैनल में गिलहरी घुसने से बिजली की शार्ट सर्किट हो गई। जिसकी वजह से जिला अस्पताल के विभिन्न उपकरण ठप हो गए और मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दे कि आज दिनांक 18 जनवरी 2025 दिन शनिवार को रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के राणा बेनी माधव बख्श सिंह जिला चिकित्सालय के अंदर लगे बिजली के पैनल में एक गिलहरी घुसने की वजह से बिजली की शार्ट सर्किट हो गई। जिससे कई घंटे से अस्पताल की बिजली व्यवस्था बाधित रही। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक मशीन उपकरण सभी बंद हो गए और मरीजों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में जिला अस्पताल में तैनात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल से बात की गई, तो उन्होंने बताया है कि बिजली मैकेनिक को बुलाकर फाल्ट ठीक कराई जा रही है। जल्द ही समस्या का निदान किया जाएगा जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों की माने तो यहां जिला अस्पताल में अक्सर बिजली की समस्या बनी रहती है। घंटा घंटा लाइट लापता रहती है। जिससे मरीजों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जबकि जिला अस्पताल के पास अपना खुद का इलेक्ट्रॉनिक जनरेटर है।फिर भी लाइट की समस्या बनी रहती है।