रिपोर्ट : आयुष मौर्य
सेवा सदभाव एवं समर्पण के प्रतीक स्वर्गीय संत प्रताप सिंह की स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम बांसी रिहायक खेल मैदान, ब्लॉक दीनशाह गौरा रायबरेली में किया गया है। जिसमें मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ, सिमहैंस हॉस्पिटल एवं लखनऊ और रायबरेली के विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा निःशुल्क परामर्श व ब्लड प्रेशर, शुगर खून जांच, आंखों की जांच, हीमोग्लोबिन जांच, फाइब्रो स्कैन, ECG जांच एवं निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई। जिसके आयोजक संतोष सिंह चौहान (लालू भैया) जिला पंचायत सदस्य दीन शाह गौरा एवं शोभित सिंह, साथ ही साथ हमारी ब्ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सविता पाल मौर्या ने दीनशाह गौरा में ग्राम पंचायत बांसी रिहायक में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में भाग लिया एवं वहां मौजूद भी रही यह कार्यक्रम स्थानीय निवासियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया था।

श्रीमती सविता मौर्या की उपस्थिति इस बात को दर्शाती है कि वे स्वास्थ्य और सामाजिक कार्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आए सभी डॉक्टरों का विनम्रता पूर्वक सम्मान किया गया और साथ ही साथ लोगों के स्वस्थ रहने की कामना की गई ।