सतबरवा : रविवार को मनिका विधायक प्रतिनिधि प्रमोद यादव ने भीषण ठंड को देखते हुए बकोरिया के हरिजन टोला,मुस्लिम टोला और भुइयां टोला में गरीबों, जरूरतमंदों और असहायों के बीच कंबल का वितरण किया। उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार और मनिका विधायक रामचंद्र सिंह गरीबों के हमदर्द हैं। इस भीषण ठंड में उनके बचाव के लिए लगातार कंबल का वितरण किया जा रहा है। आज 30 कंबलों का वितरण किया गया है, जो आगे भी जारी रहेगा। मौके पर प्रमोद यादव, मो पिंटू असलम, मो हमीद, अमित कुमार, मो नसीम, अरुण साव, मो हसनैन सहित कई लोग मौजूद रहे।