News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

पुलिस ने तीन शातिर चोरों के गैंग को चोरी के समान के साथ किया गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली : जिले की महाराजगंज थाने की पुलिस टीम द्वारा बुधवार को एक ऐसे गिरोह को पकड़ा गया है, जो लोगों के घरों में स्लैब डालने वाली मिक्सचर मशीनों को निशाना बनाते थे। पुलिस ने इनके कब्ज़े से चोरी की गई एक मिक्सचर मशीन समेत मिक्सचर ट्रॉली, ट्रैक्टर व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के किरण हाल में लाकर खुलासा किया गया है। घटना का खुलासा करते हुए,अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि पिछले दिनों महाराजगंज थाना समेत अन्य थाना इलाकों से मिक्सचर मशीन चोरी होने के मामले सामने आ रहे थे। महाराजगंज में भी निर्माणधीन मकान के सामने से मशीन चोरी हुई, तो वहां की पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी खंगालते हुए इस गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा तो चौकाने वाले तथ्य सामने आये। दरअसल यह गैंग दिन में रेकी करता था कि किन निर्माणधीन मकान की स्लैब पड़ने वाली है। उसके बाद गैंग के सदस्य उस पर निगाह रखते थे। जिस दिन स्लैब पडती थी उसी दिन यह आसपास रहकर उसकी आवाज़ सुना करते थे। जैसे ही आवाज़ बंद होती थी यह लोग एक घंटे बाद मौके पर पहुँच जाते थे। चूँकि देर रात तक स्लैब पड़ने के चलते मज़दूर व मालिक थक जाते थे इसलिए तब तक घोर सन्नाटा छा जाता था। उसी सन्नाटे में यह लोग मिक्सचर मशीन अपने साथ लाये ट्रैक्टर से खींच ले जाते थे। पुलिस के मुताबिक यह बड़ा गैंग है, जो इस अनोखी तरह की चोरी करता है। पुलिस ने बताया कि मिल एरिया थाना क्षेत्र और हरचंदपुर थाना क्षेत्र में भी पकड़े गए, आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी करने गैंग के दो सदस्य थाना हरचंदपुर के रहने वाले हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त में अजय कुमार, राहुल कुमार व मोहम्मद सिराज है, जिन पर कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Related posts

कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन में त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला का आयोजन

Manisha Kumari

फुसरो में व्यवसायी पर गोली चलानेवाला अबतक पुलिस की पकड़ से बाहर, लोगो का बढ़ रहा आक्रोश

News Desk

रांची : मेडिका के हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा सफल जटील सर्जरी

News Desk

Leave a Comment