News Nation Bharat
महाराष्ट्रराज्य

कर्नाटक एक्‍सप्रेस की चपेट में आने से 11 की मौत, रेल महकमे में मचा हड़कंप

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

जलगांव (महाराष्‍ट्र) : महाराष्‍ट्र के जलगांव से बड़ी खबर समाने आ रही है। तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई। एक के बाद एक 11 लोगों के ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने के चलते मौके पर अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि स्‍टेशन पर एक ट्रेन पहले से रुकी हुई थी। ऐसे में कुछ यात्री ट्रेन से बाहर निकलकर पटरियों पर आ गए थे। उसी वक्‍त दूसरी तरफ से कर्नाटक एक्‍सप्रेस पूरी रफ्तार के साथ आ रही थी। इसी दौरान कई यात्री दोनों ट्रेनों की चपेट में फंस गए और दर्दनाक हादसे में एक के बाद एक 11 लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, भुसावल रेल मंडल में यह हादसा हुआ है। शुरू में बताया गया था कि ट्रेन में आग लगने की वजह से लोग कूदने लगे थे, जिस वजह से यह हादसा हुआ। इस अफवाह के चलते लोग ट्रेन से नीचे उतर गए। दूसरी तरफ से कर्नाटक एक्‍सप्रेस ट्रेन रफ्तार में गुजर रही थी और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्रियों के घायल होने की भी सूचना है। पुष्‍पक एक्‍सप्रेस ट्रेन से पैसेंजर्स उतर कर ट्रैक पर थे, तभी यह हादसा हुआ। ट्रेन की चपेट में आने से इतनी बड़ी संख्‍या में लोगों के मारे जाने से मौके पर हाहाकार मच गया। सूचना मिलते ही रेल विभाग के आलाधिकारी फौरन मौके पर पहुंच गए।

Related posts

बोकारो थर्मल स्थित श्रीराम गेस्ट हाउस में रक्तदान शिविर का  आयोजन किया गया

Manisha Kumari

भदोखर कस्बे में बिजली कटौती व लो वोल्टेज को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

News Desk

श्रीराम लखन जानकी, जय बोलो हनुमान जी की, जोरदार नारो से गुंजा साड़म, आकर्षक का केंद्र रहा झांकियां

Manisha Kumari

Leave a Comment