ऐसा लगता है पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के सितारों पर खतरा मंडरा रहा है। जहां हाल ही में बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान पर उनके ही घर में चोर ने चाकू से वार कर दिया था। बता दें अब कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्टर राजपाल यादव और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा सहित सुगंधा मिश्रा को कथित तौर पर पाकिस्तान से ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। इसके साथ ही इस मेल में बताया गया है कि इन हस्तियों को हाल ही में ‘विष्णु’ नाम के एक आदमी का ईमेल मिला, जिसने न केवल उन्हें धमकी दी गई, बल्कि इसमें यह भी दावा किया कि वह उनकी हर गतिविधियों पर नजर रख रहा है। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो पुलिस के जांच का विषय है।
मैसेज को गंभीरता से लें
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मेल में लिखा गया कि हमारा अनुरोध है कि आप इस मैसेज को गंभीरता से लें और गोपनीयता बनाए रखें। आगे कहा गया कि हम आपकी हाल की गतिविधियों पर करीब से नज़र रख रहे हैं। हमारा मानना है कि एक संवेदनशील मामले को आपके ध्यान में लाना आवश्यक है। यह कोई सार्वजनिक स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है। हालांकि ईमेल भेजने वाले ने आगे लिखा कि अगर उसकी मांगें आठ घंटे में पूरी नहीं की गईं, तो इसके परिणाम उनके लिए ख़तरनाक हो सकते हैं। फिलहाल, अभी तक उसकी मांगों के बारे में जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है।
दर्ज करवाई शिकायत
गौरतलब है कि कुछ न्यूज एजेंसी के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अंबोली पुलिस ने राजपाल यादव की पत्नी की शिकायत के आधार पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(3) के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की है। जबकि सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा ने भी शिकायत दर्ज करवा दी है।
भगवान का हूं आभारी
दरअसल कपिल शर्मा की बात की जाए तो ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ जैसे शो के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को होस्ट कर रहे हैं, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है। हालांकि अपने कॉमेडी शो के अलावा, कपिल शर्मा ने कुछ फ़िल्मों में भी काम किया है, जैसे ‘किस किसको प्यार करूं’, ‘फिरंगी’, ‘ज़्विगाटो’ और ‘क्रू’ जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए भी जाने जाते हैं। बता दें कि हाल ही में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा नई दिल्ली में एक इवेंट में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने बताया कि पिछले बीस सालों में उनकी जिंदगी कैसे बदल गई है। इस दौरान कपिल ने कहा, ‘आज से 20 साल पहले मैं इसी होटल में किसी सिंगर के साथ आया था और एक कोरस सिंगर के तौर पर परफॉर्म करने आया था। आज 20 साल बाद, मुझे उसी होटल में अवॉर्ड मिल रहा है। मैं वास्तव में भगवान का बहुत आभारी हूं।