रायबरेली में दो बाइक की आमने-सामने भिड़त हो गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया वहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद एक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। यहां भारती का इलाज किया जा रहा है।
आपको बता दे कि आज दिनांक 27 जनवरी 2025 दिन सोमवार को समय करीब 1:00 बजे रायबरेली जनपद के महराजगंज थाना के पहरावा गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। जिसमें से तीन लोग घायल हो गए घायलों में संतराम पुत्र राम आसरे उम्र 46 वर्ष, राजेश पुत्र राकेश उम्र 40 वर्ष, निखित पुत्र हजारीलाल उम्र 28 वर्ष गंभीर रूप से चोटिल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा एंबुलेंस की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद जिसमें घायलों की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर अनुराग शुक्ला ने बताया कि तीन लोग घायल अवस्था में लाए गए थे। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती कर दिया गया है वह आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।