News Nation Bharat
खेल

रणजी ट्रॉफी का मैच खेलते हुए नजर आयेंगे विराट कोहली

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

2024-25 रणजी ट्रॉफी को लेकर के अब तक की बड़ी खबर सामने आ रही है। क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अब दिल्ली की ओर से 13 वर्षों बाद रणजी ट्रॉफी का कोई भी मुकाबता खेलते हुए नजर आएंगे। 30 जनवरी से होने वाले मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे । विराट दिल्ली के लिए आखरी मुकाबला 13 साल पहले खेला था। उसके बाद से कोई भी डोमेस्टिक मैच नहीं खेल है, सिवाय IPL के।

रेलवे के विरुद्ध उतरेंगे मैदान में

रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड में खेले जाने वाले में कोहली दिल्ली की ओर से मैदान में उतरेंगे जो कि रेलवे के विरुद्ध खेलना है। हालांकि किंग कोहली के फैंस के लिए यह पल किसी सपने से कम नहीं होगा। विराट कोहली की 13 वर्षों बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी को लेकर क्रिकेट में अलग ही प्रकार का उत्साह देखने को मिल रहा है, जो कि रणजी ट्रॉफी के भविष्य के लिए अच्छे संकेत हैं, साथ ही इनके आने से दिल्ली रणजी टीम में भी अलग सी ऊर्जा देखने को मिलेगी।

क्या वापसी कर पाएंगे, विराट

पिछले कुछ दिनों में देखने को मिला हैं, कि,विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, ओर उस प्रकार से रन नहीं बना पा रहे हैं। जिस प्रकार का उनका ओरा हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि किंग कोहली अपनी खराब फार्म को भूल करके शानदार तरीके से वापसी करेंगे, पर रणजी ट्रॉफी की रह भी विराट के लिए इतनी आसान नहीं होने वाली है। भारत के डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अधिक मात्रा में टैलेंट देखने को मिलता है। इस बात का नया उदाहरण रणजी ट्रॉफी के मैच में ही देखने मिला था। जब बड़े–बड़े सितारों से सजी हुई मुंबई की टीम को जम्मू कश्मीर की टीम ने पराजित कर के यह साबित कर दिया था, कि भारत के डोमेस्टिक में कितनी जान है। यहां अब नाम नहीं से किसी भी टीम को जिताया नहीं जा सकता। अगर आप सही तरीके से प्रदर्शन नहीं करते है, तो इसका परिणाम आप के विरुद्ध ही जाना हैं।

ऋषभ पंत बाहर आयुष बडोनी के हाथ में दिल्ली की बागडोर

अगर हम बात करें दिल्ली के रणजी ट्रॉफी स्क्वायड की ऋषभ पंत को टीम में जगह नहीं दी गई है। दिल्ली टीम की कमान आयुष बडोनी के हाथों में है यह क्रिकेट इतिहास का पहला मौका होगा की आयुष बडोनी की कप्तानी में किंग कोहली खेलते हुए नजर आएंगे और साथ ही उनको काफी कुछ सीखने को मिले गा जो कि आने वाले समय में उनके क्रिकेट के लिए बेहतर होगा ।

रेलवे के खिलाफ मुकाबले के लिए दिल्‍ली टीम कुछ इस प्रकार हैं

आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, सनत सांगवान, अर्पित राणा, यश ढुल, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, शिवम शर्मा, प्रणव राजवंशी, वैभव कांडपाल, मयंक गुसाईं, गगन वत्स , सुमित माथुर, राहुल गहलोत, जितेश सिंह और वंश बेदी को टीम में शामिल किया गाया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि विराट इस मैच में क्या कुछ कमल दिखा पाएंगे, जो कि आने वाली चैंपियन ट्राफी में उनकी मदद करेगा. अगर अच्छी फॉम के साथ जाए हैं, तो उनका मनोबल कभी उच्च रहेगा, जोकि टीम इंडिया के लिए फायदेमंद रहेगा।

Related posts

खेलो इण्डिया यूथ गेम्स-2023 तमिलनाडु में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने अर्जित किये 3 रजत पदक

Manisha Kumari

एशिया कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सबा ने जीता सिल्वर मेडल

News Desk

भारत को 7 स्वर्ण और 9 रजत सहित 31 पदक

Manisha Kumari

Leave a Comment