News Nation Bharat
झारखंडराज्य

केबी कॉलेज बेरमो ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बुधवार 29 जनवरी 2025 को प्रभारी प्राचार्य प्रो गोपाल प्रजापति की अध्यक्षता एवं नोडल पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत कॉलेज प्रांगण में प्राचार्य ने शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों, छात्र छात्राओं, एन एस एस के स्वयं सेवकों को सड़क सुरक्षा जागरूकता की शपथ व संकल्प दिलवाया गया। जिनमें दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, गति नियंत्रित रखने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने, गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग न करने, ओवरटेकिंग से बचने, कान में इयर फोन लगाकर गाना न सुनने आदि से बचाव रखने की शपथ ली गई। प्रभारी प्राचार्य प्रो गोपाल प्रजापति ने शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों, छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के मंत्र को आत्मसात करने की सलाह दी। सड़क सुरक्षा माह के नोडल पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार बताया सड़क सुरक्षा माह के तहत 01 जनवरी से 31 जनवरी तक मनाया जा रहा है जिसके तहत अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सड़क सुरक्षा जिम्मेदारी हमारी है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक करना इस आयोजन का उद्देश्य है। कॉलेज प्रांगण में शपथ का आयोजन किया गया, वहीं कॉलेज गेट पर बिना हेलमेट पहने और बिना सीट बेल्ट लगाए वाहनों चालकों को फूल माला पहनाकर उन्हें सुरक्षित होने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। आई क्यू ए सी कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने बताया सड़क सुरक्षा का अनुपालन करना सभी के लिए अत्यंत जरूरी है। यातायात के नियमों का पालन न केवल हमारी सुरक्षा के लिए बल्कि हमारे परिवार व समाज के लिए भी जरूरी है।

एन एस एस के स्वयं सेवकों ने पोस्टर स्लोगन भाषण निबंध के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश दिया जिनमें कुमकुम कुमारी, आंचल कुमारी, रिचा प्रजापति, तस्लीम अख्तर, मो दिलबर, तनीषा प्रवीण, पीयूष मंडल, रुकसार परवीन, सुधांशु कुमार, मोहिनी कुमारी, कोमल कुमारी, हरिशचंद्र सिंह आदि रहे।मौके पर प्रभारी प्राचार्य प्रो गोपाल प्रजापति, डा अरुण कुमार रॉय महतो, डा साजन भारती, डा प्रभाकर कुमार, डा शशि कुमार, डा विश्वनाथ प्रसाद, प्रो पी पी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास, रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि यादविंधु, मो साजिद, दीपक कुमार राय, बालेश्वर यादव, शिव चन्द्र झा, कॉलेज के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

Related posts

बेरमो बोरिया दक्षिणी पंचायत कथारा में हर घर कांग्रेस कार्यक्रम आयोजित

News Desk

चकबंदी अधिकारियों व कर्मचारियों की मनमानी व वशूली के खिलाफ डीएम से की शिकायत

Manisha Kumari

अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में दीपोत्सव व छठ महापर्व की अवधारणा पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment