पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। लखनऊ से सुल्तानपुर जा रही आर्टिगा कार की लूट के मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला 6 जनवरी 2025 का है, जब वाहन चालक नवाब अहमद को तीन लोगों ने सुल्तानपुर जाने के लिए कार बुक की थी। रास्ते में तीन और लोग कार में सवार हुए और जगदीशपुर बगाही पहुंचते ही आरोपियों ने ड्राइवर को बंधक बना लिया।
आरोपियों ने ड्राइवर के हाथ-पैर और मुंह को टेप से बांधकर उसे बटोही रेस्टोरेंट रायबरेली-लखनऊ रोड के पास फेंक दिया और कार लेकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर थाना हरचंदपुर में मुकदमा दर्ज किया गया।
29-30 जनवरी की रात करीब 1:53 बजे थाना हरचंदपुर पुलिस और सर्विलांस टीम ने दतौली रोड से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में अरविंद कुमार गोतम (22), राजू गोतम (37), प्रमोद सैनी उर्फ प्रेमू, मोहम्मद हसीब (36), शुभम मिश्रा उर्फ सिंदू (31), उदयप्रताप सिंह (18), मोहित सोनी और आदित्य शर्मा (21) शामिल हैं। आरोपियों के पास से लूटी गई कार और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।