News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

डीसीएम ने कक्षा 3 की छात्रा को कुचला, हुई मौत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली जिले के थाना गुरुबख्शगंज में आज सुबह शनिवार को स्कूल जा रही एक मासूम छात्रा को अनियंत्रित डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिसमे मासूम बच्ची की मौके पर मौत हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

घटनाक्रम के अनुसार आज शनिवार को सुबह थाना गुरबक्श गंज के ठकुराईन खेड़ा गांव के कृष्ण पुर ताला है, जहाँ यह दर्दनाक हादसा हो गया। लोगों ने बताया कि बांदा बहराइच मार्ग पर बछरावां की तरफ से एक तेज रफ़्तार डीसीएम ( वाहन संख्या यूपी 33 एटी 6532 ) आ रहा था। उसने सड़क किनारे स्कूल जा रही छात्रा के ऊपर वाहन चढ़ा दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक छात्रा की पहचान सोनाक्षी पुत्री शैलेन्द्र निवासी कृष्णा पुर ताला उम्र 9 वर्ष है। वह कमला पब्लिक स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ा करती थी।

इस मामले में गुरुबख्शगंज थाना इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची थी। इसके बाद छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। डीसीएम वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाही की जा रही है।

Related posts

फुटवेयर की दुकान में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के नाम पर महिला ने की ठगी

Manisha Kumari

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष व बेरमो विधायक से मिला

News Desk

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment