रायबरेली-लालगंज कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए सोशल मीडिया एक्स पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई की है। आरोप है, कि खैरहनी गांव निवासी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर विवेक यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में महाकुंभ में हुई भगदड़ पर मुख्यमंत्री के बयान वाले वीडियो को टैग करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की। भाजपा नेता विकास शुक्ला ने इसकी शिकायत करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री की छवि धूमल करने का आरोप लगाया। पुलिस ने भाजपा नेता की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपी को शांति भंग की धारा में चालान किया गया है। उसके बाद भी नही रहा युवक के अंदर भय। पुलिस भी नही डिलीट कर पाई पोस्ट।
previous post