News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

वाराणसी आने वाले किसी भी तीर्थ यात्री को रहने एवं भोजन की कोई समस्या नहीं होने दी जायेगी : रविन्द्र जायसवाल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने शनिवार को महाकुम्भ के दौरान काशी आये श्रद्धालुओं को क्वींस कॉलेज, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में बनाए गए महाकुंभ स्नानार्थियों के शेल्टर हाउस में जाकर उनकी कुशलक्षेम पूछा एवं लंच पैकेट उपलब्ध कराया।

मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि यह बाबा विश्वनाथ एवं माता अन्नपूर्णा की नगरी होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है। यहां आने वाले किसी भी सनातन भक्त को न आश्रय की कमी होगी, न भोजन की कमी होने दी जाएगी। देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं को मंत्री ने आश्वस्त किया की वाराणसी आने वाले किसी भी तीर्थ यात्री को रहने एवं भोजन की कोई समस्या नहीं होने दी जायेगी। अनेकों तीर्थ यात्रियों ने सरकार के इस प्रयास की बहुत प्रसंसा की एवं अपना आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से शेल्टर हाउस में मुहैया कराई जा रही व्यवस्थाओं के बाबत जानकारी ली। शेल्टर हाउस में रह रहे लोगों ने व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर की। शेल्टर हाउस निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को मंत्री रविंद्र जायसवाल ने निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी श्रद्धालु सड़क पर ठंड में न रहने पाए। ऐसे सभी लोगों को शेल्टर हाउस में रहने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। शेल्टर हाउस के अंदर पेयजल, शौचालय, बिस्तर और ओढ़ने के लिए कंबल आदि की व्यवस्था के साथ-साथ अलाव की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखे जाने का भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित दिया। इस दौरान प्रदीप सिंह, दिनेश कालरा, जोंनल अधिकारी नगर निगम, प्रधानाचार्य क्वींस कॉलेज आदि प्रमुख लोग अपस्थित थे।

Related posts

फुसरो मे मनाई गई जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती

Manisha Kumari

भाजपा महिला नेत्री के आवासीय कार्यालय पर बैठक सम्पन्न

Manisha Kumari

महिला डॉक्टर से रेप-हत्या मामले में संजय रॉय दोषी करार, 20 जनवरी को सजा का एलान

Manisha Kumari

Leave a Comment