बोकारो थर्मल निशन हाट स्थित हनुमान राम जानकी मंदिर की ग्यारह वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर मंदिर कमिटि द्वारा बुधवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। मंदिर की ग्यारह वीं वर्षगांठ पर स्थानीय कोनार नदी छठ घाट से कमिटि के गणेश राम एवं मुखिया चंद्रदेव घांसी के नेतृत्व में महिलाओं एवं युवतियों द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा के साथ काफी संख्या में पुरुष श्रद्धालु भी शामिल थे। कलश यात्रा बोकारो थर्मल के मुख्य सड़क मार्गों से होता हुआ निशन हाट मंदिर पहुंचा।

कलश यात्रा की समाप्ति के बाद अखण्ड कीर्तन का आयेजन किया गया। गुरुवार 6 फरवरी को मंदिर में पुजारी बिजेंद्र मिश्रा के द्वारा हवन पूजन एवं पूर्णाहुति किया जाएगा।