थाना डीह पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चोरी के एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी कुलदीप पाल पुत्र स्व. राम चंद्र पाल उर्फ कल्लू पाल, निवासी ग्राम मऊ, थाना डीह को आंटी नौगवां तिराहे से दबोच लिया। उसके पास से चोरी का सामान, जिसमें दो एम्पलीफायर, एक स्टैपलाइजर और एक सब्बल शामिल है, बरामद किया गया। थाना डीह में दर्ज मुकदमा संख्या 32/2025, धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस के तहत आरोपी की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने विधिक कार्यवाही पूरी कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। गिरफ्तारी में उ0नि0 अरविंद कुमार, उ0नि0 विनय कुमार पाठक, आरक्षी नागेंद्र चौरसिया, विनीत यादव और प्रदीप यादव की अहम भूमिका रही।