News Nation Bharat
एस्ट्रो

Rashifal 07 फ़रवरी 2025 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

मेष राशि

आज के दिन लाभदायक रहेगा .आज परिजनों के साथ उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी. सुंदर वस्त्र भूषण की प्राप्ति होगी .समाज में मान सम्मान बढ़ेगा .छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में आज बड़ी सफलता मिलने की संभावना नजर आ रही है. आपका वैवाहिक और दांपत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा.साझेदारों के साथ लाभ की बात होगी.इनकम बढ़ाने के लिए आप ज्यादा मेहनत करेंगे और कुछ हद तक सफल भी हो सकते हैं.

वृष राशि

आज के दिन जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जाने का कार्यक्रम बन सकता है. किसी पुराने मित्र से मुलाक़ात होगी. नौकरों पर अंधविश्वास सही नहीं है. पुराने काम पर अच्छे परिणाम मिलेंगे. व्यापार-निवेश अच्छा होगा. कारोबार में आपको ज्यादा तरक्की मिलेगी. आप के जितने भी रुके हुए काम थे वह गणेश जी का नाम लेने से आज पूरे होने वाले हैं. आपने कुछ दिनों पहले जो प्रयास किया था उसमें आपको अब निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी।

मिथुन राशी

आज आप अचानक कहीं यात्रा करना चाहते हैं तो से संबंधित खतरनाक क्षेत्रों से बचें. आर्थिक तौर पर यह विशेष समय आप के लिए लाभदायक सिद्ध होगा. अपने पैसे के दृश्य पर नजर रखें क्योंकि कुछ अप्रत्याशित आपकी कमाई या आपकी संपत्ति को प्रभावित करेगा. वाद-विवाद में किसी की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखना पड़ेगा. नौकरी धंधा के क्षेत्र में अवरोध आने से निर्धारित कार्य पूरे करने में परेशानी आ सकती हैं.

कर्क राशि

आज के दिन मिश्रित रहेगा .अपने प्रेमी या जीवनसाथी पर अतिरिक्त दबाव बनाना आपके लिए हितकर नहीं होगा. पारिवारिक जीवन श्रेष्ठ बीतेगा. राजनीति, धर्म और नस्लीय मुद्दों पर चर्चा करने से बचें. किसी भी काम को तुरंत तैयार होकर शुरू करने से पहले गंभीरता से तर्क की कसौटी पर परख लेना ही ठीक होगा. किसी की मदद करने के लिए आप हमेशा उपलब्ध नजर आएंगे.

सिंह राशि

आज परिवार में सम्मान बढ़ेगा. परिवार में माता-पिता का सहयोग आपको सबसे अधिक मिलेगा. आपके प्यार की गाड़ी तेजी से आगे बढ़ेगी. विदेश यात्रा के योग हैं या विदेश से कोई खुश खबरी मिल सकती है. आपकी सुविधाओं व आराम में आप अधिक सावधानी बरतें. स्त्री मित्रों से विशेष लाभ होगा. दांपत्यजीवन में माधुर्य का आनंद लेंगे. किसी को दुःख व्यक्त करने में झिझक महसूस कर सकते हैं .

कन्या राशि

आज के दिन मिला जुला रहेगा .पिता जी की तरफ से लाभ होगा. किसी भी अप्रियता को दूर करने के लिए शब्दों के साथ अपने चालाक तरीके का प्रयोग करें. किसी से तभी दोस्ती करें जब उसके बारे में पूरी जानकारी कर लें और उसे भली-भांति समझ लें. परिवार आपकी भावनाओं समझेगा.सदस्यों का मूड भी अच्छा रहेगा. पारिवारिक वातावरण खुशहाल रहेगा.

तुला राशि

आज के दिन परीक्षा और साक्षात्कार में सफलता मिलेगी. आप व्यापार में प्रगति करोगे. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं रहेगी. मनोरंजन के क्षेत्र में आज का दिन आनंदपूर्ण बीतेगा. माता के स्वास्थ्य में कमजोरी आ सकती है. घर-परिवार की चिंता के साथ खर्च के मामले में भी आज चिंतित होंगे.

वृश्चिक राशि

आज के दिन मिश्रित रहेगा .आकस्मिक धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है, जीवन साथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. संपत्ति के मामलों में सुधार होगी. महिला, छात्रवर्ग को विदेश के अवसर मिल सकते हैं.आय एवं खर्चों में वृद्धि हो सकती है. स्वस्थ का ध्यान रखें .कारोबार में आपको सफलता प्राप्त होगी .

धनु राशि

आज के दिन शुभ रहेगा.वाणी पर नियंत्रण रखें .वाद विवादों में किसी की नाराजगी झेलनी पड़ेगी .आज आपका घर परिवार में काफी मान-सम्मान बढ़ेगा तथा लोग आपके काम की खूब प्रशंसा करेंगे. नौकरीपेशा में वरिष्ठों का सहयोग कार्य क्षेत्र में सरलता देगा. सकारात्मक विचार मन पर छाए रहेंगे उन्हें पूरा करने के लिए प्रयत्न करने पड़ेंगे.

मकर राशि

आज बच्चों के लिए अच्छा दिन है. उनकी विधि में सुधार होगा.आप नए क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास करेंगे. आज लंबी दूरी के लिए यात्रा पर जा सकते है. लाभ के लिए निवेश का विकल्प भी खुला रहेगा. जल्दबाजी या जोश में आकर आज ऐसे वादे कर सकते हैं जिनको निभाना आपके लिए कठिन होगा. अध्ययन में रुचि बढ़ेगी. आपके मित्रों की मंडली में नए मित्र जुड़ेंगे. आज किसी यात्रा पर जा सकते हैं

कुंभ राशि

आज के दिन जल्दबाजी से नुकसान हो सकता है सावधान रहें. नौकरी में स्थिति अच्छी नहीं रहेगी. अपनों के साथ घूमना-फिरना मज़ेदार रहेगा. लेकिन ज़्यादा पैसे खर्च न करें. घर-परिवार की भी समस्या रहेगी. आय में कमी एवं खर्चों की अधिकता की स्थिति हो सकती है. कार्य में सफलता मिलेगी.

मीन राशि

आज के दिन धन लाभ होगा. बचत की योजना को अमलीजामा पहनाने का दिन है. स्वस्थ रहेंगे. ससुराल वालों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे.पत्नी का साथ मिलने से ऊर्जा का संचार होगा. अधिक लोगों के साथ संपर्क में रहने का अवसर मिलेगा. दूसरों की मदद के लिए आगे आएंगे.

Related posts

Rashifal 24 अक्टूबर 2024 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

Manisha Kumari

Aaj Ka Panchang 10 अप्रैल 2025 : आज का पंचांग से जानें 10 अप्रैल 2025 के शुभ और अशुभ काल का क्या रहेगा समय?

Manisha Kumari

Aaj Ka Panchang 24 अगस्त 2025 : आज का पंचांग से जानें 24 अगस्त 2025 के शुभ और अशुभ काल का क्या रहेगा समय?

PRIYA SINGH

Leave a Comment