News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गैरमजरूवा बस्ती में धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजा

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : विक्रम प्रजापति

गोमिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हजारी पंचायत के अमर ज्योति युवा केंद्र गैरमजरूवा बस्ती में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया वसंत पंचमी उत्सव। जिसमें गांव के सभी बच्चे और बच्ची के साथ महिलाओं ने मिलकर विद्यादायनी मां सरस्वती की प्रतिमा की विधिवत् पूजन अर्चन कर मां से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं रात्रि में गांव के बच्चो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व झांकी प्रस्तुत किया गया। जिसमें धार्मिक भक्ति के साथ देश भक्ति आधारित दृश्य व नृत्य कला का प्रदर्शन किया गया। बताते चले कि इस तरह का कार्यक्रम अमर ज्योति यूवा केन्द्र द्वारा वर्ष 1992 ई० से लगातार आयोजन किया जा रहा है। जिसे इस वर्ष भी मां सरस्वती पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें श्री बद्री प्रसाद के द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चो का मनोबल उत्साह बढ़ाने के लिए पारितोषिक के रूप में पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर मुख्य रूप से शामिल कुलदीप प्रजापति, नरेश राम महतो, परमेश्वर प्रजापति, शिबू प्रजापति, रविन्द्र प्रजापति, सुजित प्रजापति, इंद्रदेव प्रसाद, संतोष प्रजापति, कपिल प्रजापति, शिवरतन प्रसाद, केशव राम प्रजापति, सागर प्रजापति, बालमुकुंद प्रजापति, सोमनाथ गंझू, बन्धु प्रजापति, झब्बू प्रजापति, राजेन्द्र प्रजापति एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। बुधवार को मां सरस्वती की प्रतिमा बड़े धूम धाम से पूरे ग्रामीणों ने मिलकर गाजे बाजे नाच गाना के साथ विषर्जन किया गया ।

Related posts

राज्य के अन्य जिलों की तरह अब धनबाद जिला में भी संथाल समाज के प्रधानों को राज्य सरकार की ओर से मिलेगी सम्मान राशि

News Desk

पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने डिविजन रेलवे प्रबंधक धनबाद से कार्यालय में मिले

Manisha Kumari

योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए करगली फुटबॉल मैदान मे हजार का उमड़ा जन सैलाब

Manisha Kumari

1 comment

Nasif khan February 9, 2025 at 12:51 am

Very nice

Reply

Leave a Comment