News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जवाहर नवोदय विद्यालय के 11 वी के छात्र का शव पेड़ से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : शक्तिशारण प्रसाद

गांडेय थाना क्षेत्र के गांडेय के धोबिया मोड़ स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के एक छात्र ने विद्यालय परिसर में स्थित एक पेड़ में बुधवार की मध्य रात्रि को रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। मृतक युवक गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के तिलैया गांव निवासी 17 वर्षीय राम कुमार यादव है। वह जवाहर नवोदय विद्यालय में विज्ञान संकाय के कक्षा 11 वी का छात्र था। गुरुवार की सुबह को शिक्षकों और छात्र की नजर शव पर पड़ने से घटना की जानकारी विद्यालय के प्रार्चाय को दिया। विद्यालय के प्रार्चाय ने घटना की जानकारी गांडेय पुलिस जिला पुलिस सहित विद्यालय के वरीय पदाधिकारियों को दिया।

घटना की सूचना मिलने पर गांडेय पुलिस इंस्पेक्टर कमाल खान, थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह अपने दल-बल के साथ विद्यालय परिसर पहुंचे। पुलिस ने पेड़ में लटके शव को नीचे उतारा। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेजना चाह रही थी, तभी सभी छात्र शव उठाने का विरोध करने लगे। विद्यालय के छात्र परिजनों की आने के बाद शव उठाने की बात कह रहे थे। विद्यालय के छात्र शव को छात्रावास के पास रखकर बैठ गए। सुबह लगभग 9 बजे तक विद्यालय के किसी भी शिक्षक छात्रों से बात करने नहीं पहुंचे जिसके बाद छात्र उग्र हो गए और हंगामा करने लगे। सुबह लगभग 10 बजे राजधनवार से मृतक के पिता सोबरन यादव, बड़ा भाई, छोटा भाई सहित अन्य परिजन विद्यालय पहुंचे। परिजनों के विद्यालय पहुंचने पर परिजन और छात्र और उग्र होकर हंगामा करने लगे।

छात्र शव को छात्रावास के पास से उठाकर एकाडमी ब्लाक के पास लेकर पहुंचे और सभी छात्र शव के आस-पास बैठ गए। घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ जीत वाहन उरांव, गांडेय बीडीओ निशात अंजुम, बीपीओ मनोज मुर्मू, प्रमुख राजकुमार पाठक, समाजसेवी अर्जुन बैठा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक, श्याम पाठक, मुखिया अमृत लाल पाठक, मेदनीसारे मुखिया दशरथ किस्कू, डोकीडीह पंचायत के मुखिया मो अकबर, कोडरमा लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि रघुनाथ यादव, फारवर्ड ब्लाक के नेता राजेश यादव, राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, राजधनवार प्रखंड के महेशमरवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नागेश्वर यादव, डोरंडा उतरी भाग के मुखिया प्रतिनिधि नरेश यादव, पंसस दिलीप यादव सहित अन्य लोग विद्यालय पहुंचे। विद्यालय के छात्र आरोप लगा रहे थे कि विद्यालय के शिक्षक छात्रों को हमेशा प्रताड़ित करते थे। शिक्षक छात्रों को प्राक्टिकल में कम नंबर देने, आचरण प्रमाण पत्र नहीं देने की बात करते थे, जिससे उक्त छात्र भयभीत हो गया और आत्महत्या का कदम उठाया। छात्र दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई, विद्यालय के चेयरमैन सह जिला उपायुक्त को विद्यालय बुलाने की मांग कर रहे थे। गिरिडीह उपायुक्त के निर्देश पर गिरिडीह जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यालय पहुंचे और छात्रों से बातचीत किया। पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास के बाद विद्यालय के छात्र माने और लगभग 8 घंटे के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेजी। इधर मृतक छात्र के पिता ने गांडेय थाना में आवेदन देकर विद्यालय के शिक्षक नवाब मेहंदी हसन, विद्यालय के प्रार्चाय शरद कुमार, संदीप यादव, अभिषेक कुमार मिश्रा और काउंसलर मंदीप कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है।

पुलिस सभी विंदुओं पर कर रही है जांच : एसडीपीओ

एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय गांडेय में पेड़ से लटका छात्र का शव मिला है। परिजनों द्वारा आवेदन मिला है हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है, सबूत के आधार पे दोषी पर करवाई होगी।

डीसी मामले की जांच जरवाये : राजकुमार यादव

पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि विद्यालय में इस तरह की घटना हमारी पार्टी निंदा करती है। इस दुख की घड़ी में उस परिवार के साथ है, गिरिडीह डी सी से एक प्रतिनिधि मंडल मिलकर मामले की जांच करने की मांग करेंगे।

Related posts

जिला बनाओ संघर्ष समिति ने 29 जनवरी को अनुमंडल बंद का किया आह्वान

Manisha Kumari

Bokaro : स्वस्थ्य शिशु ही भारत का श्रेष्ठ नागरिक : डॉ अनुपमा वर्मा

Manisha Kumari

प्रयास और अभ्यास परीक्षा के दो महत्वपूर्ण पहलू : जावेद हुसैन

Manisha Kumari

Leave a Comment